देवहा पुल की सड़क कटी, सैकड़ों गांव प्रभावित

लगातार बारिश के बीच तीन साल पहले बना देवहा पुल के पास की सड़क कट गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:17 PM (IST)
देवहा पुल की सड़क कटी, सैकड़ों गांव प्रभावित
देवहा पुल की सड़क कटी, सैकड़ों गांव प्रभावित

संवाद सहयोगी, अमरिया (पीलीभीत) : लगातार बारिश के बीच तीन साल पहले बना देवहा पुल के पास की सड़क टूट जाने से सैकड़ों गांवों का संपर्क तहसील व जिला मुख्यालय से कट गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के सितारगंज समेत दर्जनों गांव भी प्रभावित हो गए हैं।

शहर से चंदोई, भिकारीपुर होते हुए अमरिया तहसील व ब्लाक मुख्यालय के साथ ही सितारगंज तक आवागमन के लिए तीन साल पहले सपा सरकार के दौरान भगा मोहम्मद गंज में देवहा नदी पर पक्के पुल का निर्माण कराया गया। पहले वहां तक पक्की सड़क भी नहीं थी। ग्रामीणों की ओर से बनाया गया लकड़ी का पुल ही आवागमन का मुख्य साधन रहा करता था। पक्की सड़क और पुल बन जाने के बाद अमरिया और सितारगंज के लिए सीधे आवागमन की लोगों को सुविधा मिल गई थी। इधर, कई दिनों से हो लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ गया। मंगलवार को दोपहर अचानक बारिश से पुल के पास सड़क पूरी तरह कट गई। इससे पुल के दोनों तरफ आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। अब शहर से अमरिया तहसील, ब्लाक कार्यालय और सितारगंज व बहेड़ी का रास्ता तय करने के लिए जहानाबाद रोड से ही आवागमन हो सकेगा। लोगों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। अमरिया और सदर तहसील के सौ से अधिक गांव इससे प्रभावित हुए हैं। इस बाबत जिलाधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्र का कहना है कि बरसात के कारण सड़क टूटी है, जल्द ही उसका फिर से निर्माण कराकर आवागमन सुचारू कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी