सिपाही की धमकियों से परेशान थे गोदाम प्रभारी

देररात गोदाम प्रभारी राधेश्याम के परिजन पूरनपुर पहुंच गए हैं। मृतक के पुत्र ने एक सिपाही पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:55 PM (IST)
सिपाही की धमकियों से परेशान थे गोदाम प्रभारी
सिपाही की धमकियों से परेशान थे गोदाम प्रभारी

पूरनपुर (पीलीभीत) : देररात गोदाम प्रभारी राधेश्याम के परिजन यहां पहुंच गए हैं। मृतक के पुत्र ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है कि उसके पिता को पूरनपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही ब्लैकमेल कर दस लाख रुपये की मांग कर रहा था। जिसके कारण वह परेशान थे। इन हालात के कारण ही मौत हुई है। सिपाही की लिप्तता की बात सामने आते ही पुलिस बचाव में जुट गई है। लेकिन परिजनों ने एसपी के पहुंचने पर ही होटल का रूम खोलने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों को साधने की कोशिश में जुटी है।

शाहजहांपुर के मोहल्ला गदियाना निवासी राधेश्याम यहां रम्पुरा स्थित गोदाम के प्रभारी पद पर तैनात थे। राधेश्याम ने सोमवार की सुबह यहां आसाम हाईवे स्थित होटल में कमरा लिया था। देरशाम उनका शव कमरे के कुंडे में लटकता मिला था। फिलहाल कमरा अभी तक नहीं खोला गया है। बताते हैं कि राधेश्याम को लेकर एक वीडियो क्लिप होने की बात पूरनपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने कहकर उनसे दस लाख रुपये की मांग की थी। राधेश्याम के पुत्र ने पुलिस को बताया कि सिपाही उनके पिता को रकम नहीं देने पर धमकाता रहता था। जिस कारण राधेश्याम बुरी तरह परेशान रहने लगे थे। परिजनों का आरोप है कि सिपाही की धमकियों से परेशान होकर ही उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया है। इधर, परिजनों की ओर से सिपाही की लिप्तता का आरोप लगाते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस मामले को दबाने में जुट गई है। कोतवाल केशव कुमार तिवारी मृतक के परिजनों से बंद कमरे में बात कर रहे हैं। हालांकि परिजनों ने साफ तौर पर कह दिया है कि मौके पर एसपी के पहुंचने के बाद ही कमरा खोला जाएगा। परिजन आरोपित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी