पीलीभीत में पुलिस कर्मी की निजी कार की टक्कर से किसान की मौत

पुलिस कर्मी की निजी कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग किसान को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए। पुलिस कर्मी घायल को जिला अस्पताल पहुंचाकर फरार हो गए। इस बीच घायल किसान की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर स्वजन ने जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स समेत अस्पताल पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 10:50 PM (IST)
पीलीभीत में पुलिस कर्मी की निजी कार की टक्कर से किसान की मौत
पीलीभीत में पुलिस कर्मी की निजी कार की टक्कर से किसान की मौत

पीलीभीत, जेएनएन: पुलिस कर्मी की निजी कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग किसान को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए। पुलिस कर्मी घायल को जिला अस्पताल पहुंचाकर फरार हो गए। इस बीच घायल किसान की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर स्वजन ने जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स समेत अस्पताल पहुंचे। लोगों को समझाकर शांत किया।

पूरनपुर हाईवे स्थित गजरौला थाना क्षेत्र के सकरिया मोड़ के पास रविवार दोपहर हादसा हुआ। गजरौला के ग्राम पिपरिया करम निवासी गुरनाम सिंह साइकिल से सकरिया जा रहे थे। सड़क पार करते समय पूरनपुर से पीलीभीत जा रही पुलिस कर्मियों की निजी कार ने गुरनाम सिंह को टक्कर मार दी। बुजुर्ग रोड किनारे खाई में गिरकर घायल हो गए। कार में सवार एक दारोगा व दो सिपाहियों ने घायल बुजुर्ग को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। फिर तीनों पुलिस कर्मी गायब हो गए। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने घायल बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गुरनाम सिंह की मौत की जानकारी स्वजन को हुई। वह लोग जिला अस्पताल पहुंचे। स्वजन व अन्य लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी सुनील दत्त, सदर कोतवाली तथा सुनगढ़ी थानों का फोर्स और पीएसी जिला अस्पताल पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक ने बमुश्किल ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। मृतक के पुत्र की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हादसे का वीडियो हो रहा वायरल

गजरौला थाना क्षेत्र में सकरिया मोड़ के पास हुए हादसे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में टक्कर लगने के बाद रोड किनारे गिरे घायल को पुलिस कर्मी उठाते दिखाई दे रहे हैं। रोड पर सफेद रंग की कार भी खड़ी दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक बुजुर्ग किसान को टक्कर मारने वाली कार सेहरामऊ उत्तरी थाने में तैनात दारोगा की निजी कार बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी