किसानों ने प्रदर्शन कर लगाया जाम

पीलीभीतजेएनएन बीसलपुर मंडी समिति में संचालित धान क्रय केंद्रों के प्रभारियों बारदाना खत्म होने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:41 PM (IST)
किसानों ने प्रदर्शन कर लगाया जाम
किसानों ने प्रदर्शन कर लगाया जाम

पीलीभीत,जेएनएन: बीसलपुर मंडी समिति में संचालित धान क्रय केंद्रों के प्रभारियों बारदाना खत्म होने की बात कहते हुए तौल बंद कर दी, जिससे किसानों में रोष फैल गया। उन्होंने मंडी समिति गेट पर धरना देकर जाम लगा दिया। इस दौरान प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। मामले की सूचना पाते ही एसडीएम, सीओ तथा क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंच गए। समझाने पर किसानों ने जाम खत्म कर दिया।

मंडी समिति परिसर में प्रशासन की ओर से संचालित कराए गए आठ क्रय केंद्रों में से कई धान क्रय केंद्रों पर बारदाना न होने के कारण कई दिन से तौल बाधित चल रही है, जिसके कारण मंडी में अपना धान तौलवाने पहुंचे किसान परेशान हो गए। उनका आरोप है कि केंद्र प्रभारी उनसे बारदाना मंगाने को लगातार दबाव बना रहे हैं और बोरियों का पैसा किसानों को अपनी जेब से खर्च करने को कह रहे हैं। इसके अलावा वह उनके धान खराब बताकर उन्हें परेशान कर रहे हैं । आरोप है कि सौ रुपये प्रति क्विंटल भी किसानों से मांगा जा रहा है। कहना है कि मंडी समिति सचिव टोकन जारी करने में हेराफेरी कर रहे हैं। जिसके चलते मंडी में धान विक्रय करने वाले बिचौलियों की चांदी हो रही है। इन समस्याओं को लेकर शुक्रवार शाम 5:30 बजे मंडी में मौजूद किसानों ने मंडी समिति के गेट के समीप धरना देकर बीसलपुर बिलसंडा मार्ग पर जाम लगा दिया। किसानों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर हंगामा किया। मामले की सूचना पाते ही एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता, सीओ लल्लन सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सुनील कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए समझाना शुरू किया कि किसी भी किसान को मंडी में अपने धान विक्रय करने में किसी तरीके की कोई परेशानी आड़े नहीं आने दी जाएगी और न ही कोई भी बिचौलिया मंडी में अपना धान विक्रय कर सकेगा। इसी बीच क्षेत्रीय विधायक रामशरण वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों को समझाते हुए उनका किसी भी कीमत पर अहित न होने की जिम्मेदारी लेते हुए किसानों से तत्काल धरना प्रदर्शन खत्म करने की सलाह दी। इसके बाद किसानों ने मार्ग पर लगाया गया जाम व धरना समाप्त कर दिया। धरना देने वालों में जसवंत सिंह ,हरविदर सिंह ,बलवीर सिंह, बलजीत सिंह, सचिन कुमार, रवि शंकर ,सत्यपाल ,दिनेश चंद्र महेश कुमार ,सोहनलाल खड़क सिंह, वेदपाल गंगवार ,गुरविदर सिंह, गुरमीत सिंह, मलकीयत सिंह किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी