अतिक्रमणकारी पड़ रहे प्रशासन पर भारी

प्रशासनिक अधिकारियों व नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर में अतिक्रमण की समस्या से निजात नहीं मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:21 PM (IST)
अतिक्रमणकारी पड़ रहे प्रशासन पर भारी
अतिक्रमणकारी पड़ रहे प्रशासन पर भारी

बीसलपुर (पीलीभीत) : प्रशासनिक अधिकारियों व नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर में दिनों दिन अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शहर के प्रमुख आधा दर्जन मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं फिर भी अधिकारी कार्रवाई करने से चुप्पी साधे हुए हैं।

शहर में अतिक्रमण की समस्या से शहरवासी लंबे समय से परेशान हैं। शहर की सड़के आबादी के हिसाब से पहले से ही सकरी हैं ¨कतु अब दिनों दिन अतिक्रमणकारी अतिक्रमण से उन मार्गों को और सकरा करने में लगे हुए हैं। उपजिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी द्वारा शहर में अतिक्रमण अभियान चलाकर शहर की सड़कों को काफी अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा दिया था। ¨कतु राजनैतिक दबाव के चलते उन्हें इस ओर से अपनी आंखें चुरानी पड़ गईं। अतिक्रमणकारियों ने तहसील के सामने व तहसील के पीछे प्रमुख मार्ग के फुटपाथों की घेराबंदी कर दुकाने लगाना शुरू कर दिया जो सिलसिला जारी है। इसके अलावा प्रमुख डाकघर के नजदीक ¨सघाड़ा मार्केट, ईदगाह चौराहा से सीओ कार्यालय तक, बारह पत्थर चौराहा से गोपी टाकीज तक, बारह पत्थर चौराहा से तारा बैंकेट हाल तक दोनो ओर अतिक्रमणकारियों ने अपनी टीन व फुटपाथों पर सामान लगाकर पूरी तरह से अतिक्रमण कर रखा है इतना ही नहीं बारह पत्थर चौराहा पर जहां शाम को दो दारोगा व आधा दर्जन सिपाही खड़ी होते हैं वहीं पर एक ठेले वाले ने छोले भटूरे का ठेला व पन्नी लगाकर अस्थाई दुकान बना रखी है।

chat bot
आपका साथी