विद्युत अवर अभियंताओं ने किया कार्य बहिष्कार

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा केंद्रीय आह्वान पर चार दिवसीय कार्य बहिष्कार आंदोलन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:19 PM (IST)
विद्युत अवर अभियंताओं ने किया कार्य बहिष्कार
विद्युत अवर अभियंताओं ने किया कार्य बहिष्कार

जागरण संवाददाता, पीलीभीत: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा केंद्रीय आह्वान पर चार दिवसीय कार्य बहिष्कार आंदोलन किया जा रहा है। संगठन के जनपद अध्यक्ष सरफुद्दीन अंसारी की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर सभी अवर अभियंता एकत्र हुए। संगठन द्वारा कार्मिकों के भविष्य निधि के असुरक्षित निवेश के कारण उत्पन्न संकटपूर्ण स्थिति का समाधान न किए जाने का विरोध किया गया। संगठन पदाधिकारियों ने डीएचएफएल में जमा धनराशि वापस लेने की मांग की। दोषियों के विरुद्ध विभागीय व क़ानूनी कार्रवाई की आवा•ा मुखर की। कार्य बहिष्कार के पहले दिन सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता कार्य से विरत रहे। आंदोलन में इंजीनियर सुधीर शर्मा, इंजीनियर शोएब अंसारी, इंजीनियर गया सिंह, इंजीनियर प्रशांत सक्सेना, इंजीनियर केएल श्रीवास्तव, इंजीनियर जहांगीर आलम, इंजीनियर सुखपाल सिंह, इंजीनियर मनोज कुमार, इंजीनियर गौरव सागर, इंजीनियर अवतार सिंह, इंजीनियर दीपेश सिंह, इंजीनियर सोमपाल, इंजीनियर जयपाल सिंह, इंजीनियर शुभम भारद्वाज, इंजीनियर साबिर ़खान व इंजीनियर अभिषेक सक्सेना सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी