लापरवाही पर सफाई नायकों का स्पष्टीकरण तलब

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने साइकिल से शहर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:11 AM (IST)
लापरवाही पर सफाई नायकों का स्पष्टीकरण तलब
लापरवाही पर सफाई नायकों का स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सुबह साइकिल पर सवार होकर पूरे शहर में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कई स्थानों पर उन्हें लापरवाही दिखी। इस पर संबंधित सफाई नायकों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए। एक स्थान पर मिष्ठान विक्रेता और अन्य जगह पर नागरिक के गंदगी फैलाने पर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए।

रविवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन डीएम अचानक साइकिल पर सवार होकर शहर की सफाई व्यवस्था देखने निकल पड़े। उनके साथ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष विमला जायसवाल के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रभात जायसवाल, एडीएम (वित्त एवं राजस्व), एडीएम (न्यायिक) देवेंद्र प्रताप मिश्र भी साइकिल पर सवार होकर निकले। निरीक्षण के दौरान नकटादाना चौराहे से आगे नालियों में कूड़ा पाये जाने पर सफाई नायक जीत व मो. नसीर से स्पष्टीकरण तलब करने के डीएम ने निर्देश दिए। वार्ड नंबर 22 में निशात मैरिज हाल के पास भी गंदगी पाई गई। जिस पर सफाई नायक ओम प्रकाश को भी स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। बेलों चौराहे पर इमरान हसन की मिष्ठान दुकान के नीचे गंदगी फैलाने पर नोटिस देने व जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। ड्रमंडगंज चौराहा के पास डीएम ने आम नागरिकों से बातचीत की। शिकायत पर सफाई नायक सलीम से स्पष्टीकरण तलब किए जाने के साथ वेतन काटने के निर्देश दिए गए। विशाल टॉकीज के पास वार्ड नंबर एक के सफाई नायक बाबूराम व पुराना बस अड्डा बीसलपुर क्षेत्र के सफाई नायक अरुन कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया। इनके क्षेत्रों की नालियों की सफाई न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। रेलवे स्टेशन के पास प्रमोद कुमार द्वारा नाली में ही कूड़ा फेंके जाने के कारण नोटिस देने के साथ जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने कई दुपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा। कई नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए। उनके अभिभावकों को बुलाकर चालान काटे गए।

chat bot
आपका साथी