युवाओं को सही दिशा मिले तो देश आगे बढ़े

जिला प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:41 PM (IST)
युवाओं को सही दिशा मिले तो देश आगे बढ़े
युवाओं को सही दिशा मिले तो देश आगे बढ़े

पीलीभीत : जिला प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। पहले दिन युवा-युवतियों को नेतृत्व क्षमता के बारे में जानकारी दी गई।

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रशिक्षण अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। युवा नेतृत्व प्रशिक्षण तीन दिवसीय आवासीय है, जिसमें 18 से 29 साल तक के युवाओं को युवा नेतृत्व के बारे में भाग ले रहे हैं। युवा-युवतियों को नेतृत्व करना सिखाया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय से अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ.नरेंद्र कुमार बतरा ने युवाओं के उत्थान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की रीढ़ युवाओं को कहा जाता है। अगर युवाओं को सही दिशा दी जाए तो देश को विकास पथ पर ले जाया जा सकता है। किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए युवा-युवतियों को उद्देश्य तय करना चाहिए। बगैर उद्देश्य से सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार अनिल कुमार शर्मा, हरिओम वाजपेयी, ज्योति ¨सह, प्रेमराज, आशीष पांडेय, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी