संविदा कर्मियों ने सीएमओ दफ्तर पर दिया धरना

पीलीभीतजेएनएन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा अधिकारियों कर्मचारियों ने सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में बेमियादी हड़ताल कर दी है। कर्मियों अधिकारियों ने जिला मुख्यालय से लेकर सीएचसी पीएचसी तक पर प्रदर्शन करते हुए मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:08 PM (IST)
संविदा कर्मियों ने सीएमओ दफ्तर पर दिया धरना
संविदा कर्मियों ने सीएमओ दफ्तर पर दिया धरना

पीलीभीत,जेएनएन : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा अधिकारियों, कर्मचारियों ने सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में बेमियादी हड़ताल कर दी है। कर्मियों, अधिकारियों ने जिला मुख्यालय से लेकर सीएचसी, पीएचसी तक पर प्रदर्शन करते हुए मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

शनिवार को एनएचएम के संविदा अधिकारी, कर्मचारी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के गेट पर एकत्र हुए। कुछ देर तक नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। बाद में वहीं पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। धरना स्थल पर हुई सभा में कहा गया कि अगर उनकी मांगों पर शासन ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के चलते जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवाएं प्रभावित हुईं। उधर, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर संविदा कर्मियों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। धरना देने वालों में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र अस्थाना, गौरव गंगवार, धर्मेंद्र कुमार, जसीम हुसैन, गोकरन, सुरजीत, डा, मुनीता, डा. शरीफ, डा. दिनेश, डा. पराग, रेखा सचान, सरफराज, विश्ववीर सहित अन्य संविदा कर्मचारी शामिल रहे।

पूरनपुर : यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर नियुक्त कर्मचारी मांगों को लेकर हुंकार भर रहे हैं। प्रदेशीय आह्वान पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इनकी मांग है कि इन्हें विनियमितीकरण किया जाए। समायोजन हो, वेतन पालिसी दी जाए। वेतन विसंगतियां दूर की जाए। सातवां वेतन का आयोग का लाभ, जाब सिक्योरिटी दी जाए। रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण किया जाए। आउट सोर्स नीति और बीमा पालिसी व आशा बहुओं को नियमित मानदेय दिया जाए। शनिवार को सभी संविदा कर्मी अस्पताल में एकत्र हुए। उन्होंने गेट पर कार्य बहिष्कार कर धरना किया। दोपहर के बाद तक धरना चलता रहा। कर्मियों के आंदोलन पर होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड का टीकाकरण प्रभावित हो गया। इसके साथ ही सीएचसी में दवा वितरण आदि की व्यवस्था भी प्रभावित हुई। हालांकि डाक्टरों ने आंदोलन को लेकर पहले ही तैयारी कर ली थी। इससे मरीजों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

बीसलपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत संविदा कर्मी स्थायीकरण, वेतन विसंगतियों को दूर किए जाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। शनिवार को दूसरे दिन भी उनकी हड़ताल जारी रही। हड़ताल के कारण कोविड टीकाकरण प्रभावित हुआ है। संविदा पर कार्य करने वाली एएनएम रीना, पूजा रानी, केश्वरी सहित सभी 11 महिला संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। बिलसंडा कस्बा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। उनके हड़ताल पर रहने से विभागीय कामकाज प्रभावित रहा। हड़ताल के कारण ये कार्य रहे प्रभावित

कोविड टीकाकरण, कोविड सैंपलिग, अस्पतालों में ओपीडी, सर्विलांस, डेंगू सहित अन्य कार्य प्रभावित रहे।

chat bot
आपका साथी