सुरक्षा के लिए चला चेकिग अभियान

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सघन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध रूप से घूमते पाए गए लोगों से पूछताछ करके तलाशी भी ली गई। हालांकि कहीं भी कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:49 PM (IST)
सुरक्षा के लिए चला चेकिग अभियान
सुरक्षा के लिए चला चेकिग अभियान

पीलीभीत,जेएनएन : गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सघन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध रूप से घूमते पाए गए लोगों से पूछताछ करके तलाशी भी ली गई। हालांकि कहीं भी कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।

सोमवार की शाम सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में सुनगढ़ी के थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी और सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह ने फोर्स के साथ शहर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। इस दौरान छतरी चौराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन, नौगवां चौराहा, ईदगाह चौराहा, असोम चौराहा समेत अन्य स्थानों पर चेकिग की गई। कई लोगों को रोक कर उनसे पूछताछ की गई। शक होने पर तलाशी भी ली गई। सीओ सिटी ने बताया किक गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर चेकिग अभियान चलाया गया। हालांकि इस दौरान कहीं कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।

पूरनपुर : गणतंत्र दिवस के पर्व को लेकर नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान और नेपाल एपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से गस्त की। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैनी नजर रखी जा रही है।

सोमवार को 49 वीं वाहिनी एसएसबी बसही और नेपाल एपीएफ के जवानों द्वारा संयुक्त पेट्रोलिग की गई। अंतरराष्ट्रीय पिलर संख्या 202 से लेकर 204 तक जवान गस्त करते रहे। सीमा पर कोविड-19 को लेकर पहले से ही आवाजाही पर पूरी तरीके से पाबंदी है। जवान बेहद मुस्तैदी के साथ सीमा पर नजरें बनाए हुए हैं। हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। गश्त के दौरान बसही चौकी के कंपनी कमांडर विकसित यादव, सहायक उपनिरीक्षक कृपासिधु, लक्ष्मी, पुष्पा, अजय, विक्रम और नेपाल एपीएफ के निरीक्षक कृष्णा राज अधिकारी समेत अन्य जवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी