सीएचसी के फार्मासिस्ट की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत फार्मासिस्ट के सैंपल की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्टाफ में खलबली मच गई। संक्रमित फार्मासिस्ट को होम आइसोलेट कराने के साथ ही सीएचसी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। कार्यरत सभी कर्मियों के सैंपल टेस्ट कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:05 AM (IST)
सीएचसी के फार्मासिस्ट  की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सीएचसी के फार्मासिस्ट की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पीलीभीत,जेएनएन : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत फार्मासिस्ट के सैंपल की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्टाफ में खलबली मच गई। संक्रमित फार्मासिस्ट को होम आइसोलेट कराने के साथ ही सीएचसी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। कार्यरत सभी कर्मियों के सैंपल टेस्ट कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

प्रतिदिन कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। सीएचसी में कार्यरत फार्मासिस्ट के टेस्ट होने के बाद कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आते ही सरकारी अस्पताल में हलचल मच गई। चिकित्सालय को सैनिटाइज कराने के बाद 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ठाकुर दास ने बताया कि स्टाफ के सभी लोगों के कोरोना टेस्ट करने के लिए सैंपल लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी