नियमों की अनदेखी पर 40 वाहन चालकों के चालान

परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को रोडवेज परिसर में चालक व परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा संबंधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में 40 चालकों परिचालकों ने प्रतिभाग किया। 50 चालकों व परिचालकों एवं अन्य स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें उनकी ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जांच की गई। 40 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:48 PM (IST)
नियमों की अनदेखी पर 40 वाहन चालकों के चालान
नियमों की अनदेखी पर 40 वाहन चालकों के चालान

पीलीभीत, जेएनएन : परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को रोडवेज परिसर में चालक व परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा संबंधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में 40 चालकों परिचालकों ने प्रतिभाग किया। 50 चालकों व परिचालकों एवं अन्य स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें उनकी ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जांच की गई। 40 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया ।

एआरटीओ अमिताभ राय ने बस चालकों एवं परिचालकों को प्रमुख सड़क सुरक्षा सावधानियों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों नींद थकान नशा ओवरस्पीडिग खराब मौसम एवं अन्य व्यक्ति की गलती के विषय में बताया गया। इसके अतिरिक्त उनको कोविड-19 की सावधानियों के विषय में बताया गया। इसके पश्चात सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना विषयक चालकों परिचालकों की एक क्विज प्रतियोगिता कराई गई जिसमें शेखर बाबू चालक प्रथम विवेक कुमार द्वितीय तथा धीरेंद्र कुमार, अंग्रेज सिंह एवं गिरधर गोपाल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन वीरेंद्र सिंह पीटीओ राकेश मोहन एआरएम बीके गंगवार प्राइवेट बस यूनियन के अध्यक्ष वसीम अहमद रोडवेज स्टाफ दीनानाथ एसपी श्रीवास्तव परिवहन विभाग के स्टाफ धर्मपाल राजकुमार जितेंद्र भरत तथा नेत्र परीक्षक डॉ पीपी सिंह आदि उपस्थित रहे। इधर, शहर के गौहनिया चौराहा तथा न्यूरिया रोड पर चेकिग एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। गौहनिया चौराहे पर लोगों को रोककर सीट बेल्ट का प्रयोग करने और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के बारे में बताया गया । इस दौरान व्यवसायिक वाहन चालकों के ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से अल्कोहल की मात्रा चेक की गई कोई चालक नशे की स्थिति में नहीं पाया गया। इस दौरान 40 लोगों के हेलमेट सीट बेल्ट के चालान किए गए।

chat bot
आपका साथी