सीडीओ ने पूछे सवाल,बच्चों ने दिए जवाब

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित एक्सीलिरेटेड लर्निंग कैंप का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी रमेश चंद्र पांडेय द्वारा किया गया। सीडीओ ने कैंप में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:07 AM (IST)
सीडीओ ने पूछे सवाल,बच्चों ने दिए जवाब
सीडीओ ने पूछे सवाल,बच्चों ने दिए जवाब

जागरण संवाददाता, पीलीभीत: सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित एक्सीलिरेटेड लर्निंग कैंप का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी रमेश चंद्र पांडेय द्वारा किया गया। सीडीओ ने कैंप में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बच्चों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं को परखा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक्सीलिरेटेड लर्निंग कैंप संचालित किया जा रहा है। सोमवार अपराह्न सीडीओ रमेश चंद्र पांडेय अचानक कैंप की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। सीडीओ ने कक्षा में जाकर बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से कैंप में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बच्चों से शिक्षा व्यवस्था के साथ ही आवासीय सुविधाओं के बारे में भी पूछा। सीडीओ ने स्वयं सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रवणबाधित बच्चों के श्रवण यंत्रों की जानकारी ली व ²ष्टिबाधित बच्चों से ब्रेल लिपि में लिखवाकर देखा। इस दौरान प्रभारी बीएसए उपेंद्र विश्वकर्मा, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक राकेश पटेल, जिला समन्वयक मनीष श्रीवास्तव, शिक्षक रामदास, मीना गंगवार, संजीव मिश्र, वार्डेन विद्याराम आदि उपस्थित रहे। बच्चों ने हाथ जोड़कर किया अभिवादन

मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पांडेय जैसे ही दिव्यांग बच्चों से मिलने उनकी कक्षा में पहुंचे, वैसे ही सभी बच्चों ने खड़े होकर हाथ जोड़े और सीडीओ का अभिवादन किया। बच्चों के सदाचार से प्रसन्न होकर मुख्य विकास अधिकारी ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सीडीओ ने बच्चों से कई सवाल भी पूछे जिनका कई बच्चों ने सही उत्तर भी दिया। वर्जन--

मुझे जानकारी नहीं थी कि दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। दिव्यांग दिवस पर विद्यालय में हुए कार्यक्रम के फोटो देखे थे जिसमें बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। लर्निंग कैंप में दिव्यांग बच्चों से मिलने गया था। कैंप में मिल रहीं सुविधाएं हैं। जिलाधिकारी से वार्ता कर दिव्यांग बच्चों को अन्य बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की कवायद की जाएगी।

- रमेश चंद्र पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी

chat bot
आपका साथी