वार्ड 26 में नागेंद्र के रूप में भाजपा ने खेला कुर्मी कार्ड

जिला पंचायत के वार्ड नंबर 26 में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद डॉ. परशुराम गंगवार के बेटे नागेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाकर कुर्मी कार्ड खेला है। बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने लोध किसान जाति को तरजीह दी है। वहीं समाजवादी पार्टी ने अभी तक यहां अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। वार्ड के मौजूदा चुनावी परि²श्य को देख भारतीय जनता पार्टी के नेता खुश दिखाई दे रहे हैं। हालांकि चुनावी मुकाबले की सही तस्वीर तो नामांकन वापसी के बाद ही साफ हो सकेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:22 PM (IST)
वार्ड 26 में नागेंद्र के रूप में भाजपा ने खेला कुर्मी कार्ड
वार्ड 26 में नागेंद्र के रूप में भाजपा ने खेला कुर्मी कार्ड

पीलीभीत,जेएनएन : जिला पंचायत के वार्ड नंबर 26 में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद डॉ. परशुराम गंगवार के बेटे नागेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाकर कुर्मी कार्ड खेला है। बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने लोध किसान जाति को तरजीह दी है। वहीं समाजवादी पार्टी ने अभी तक यहां अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। वार्ड के मौजूदा चुनावी परि²श्य को देख भारतीय जनता पार्टी के नेता खुश दिखाई दे रहे हैं। हालांकि चुनावी मुकाबले की सही तस्वीर तो नामांकन वापसी के बाद ही साफ हो सकेगी।

वार्ड नंबर 26 में अधिकांश क्षेत्र बरखेड़ा विधानसभा के तहत आता है, वहीं आंशिक तौर पर बीसलपुर क्षेत्र का हिस्सा आता है। पहले वार्ड नंबर 26 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। जिसके तहत पिछले चुनाव में यहां से आशा देवी पत्नी मलिखान सिंह सदस्य निर्वाचित हुई थीं। वार्ड क्षेत्र में कुर्मी और लोध किसान जाति के मतदाताओं की निर्णायक संख्या है। भारतीय जनता पार्टी ने डा. परशुराम गंगवार के पुत्र नागेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाकर कुर्मी कार्ड खेला है, वहीं पूर्व सांसद की छवि को भी भुनाने का प्रयास किया है। वकालत पेशे से जुड़े नागेंद्र क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके हैं। साथ ही भाजपा संगठन ने यह संदेश देने का भी प्रयास किया है कि पार्टी अभी भी पुराने वफादार व्यक्तियों को पूरी तरजीह देती है। बहुजन समाज पार्टी ने यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा देवी के पति बच्चू लाल वर्मा को चुनावी समर में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने ग्राम पैनिया रामकिशन निवासी श्रीकृष्ण वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि समाजवादी पार्टी ने अभी तक इस वार्ड के प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। बताया जा रहा है कि सपा उम्मीदवार बनने के लिए ग्राम अलखथान निवासी छत्रपाल वर्मा, ग्राम गंगापुरी निवासी आशा देवी वर्मा पत्नी नित्यानंद वर्मा तथा ग्राम नरायणपुर निवासी श्यामाचरण गंगवार प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ग्राम र्इंटारोड़ा निवासी राम किशन वर्मा, ग्राम उमरिया निवासी श्रीकृष्ण वर्मा, ग्राम खरदइया निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालाराम वर्मा, ग्राम दियोराजपुर निवासी धर्मेंद्र मौर्य तथा ग्राम बर्रामऊ निवासी किशनलाल गंगवार भी ताल ठोंक रहे हैं। फिलहाल नामांकन वापसी के बाद चुनावी तस्वीर साफ होने के आसार हैं। निर्णायक गांव

बर्रामऊ, मूसेपुर, मुसरहा, रम्पुरा, पतरसिया, ढंढिया नारायणपुर, ढढिया लच्छी, पिपरा खास, अधकटा, भैंसहा, नवादा महेश, पतरासा, पैनिया राम किशन, रहमानगंज. परेवा अनूप, पिपरिया मंडन, उमरिया, रमबोझा, पैनिया हिम्मत तथा पचपेड़ा पुरवा गांव के मतदाता चुनाव नतीजे में खास अहमियत रखते हैं।

chat bot
आपका साथी