बीसलपुर रेल लाइन पर होगा स्पीड ट्रायल

पीलीभीत से शाहजहांपुर के शहबाजनगर रेलवे स्टेशन तक ब्राडगेज कार्य अंतिम चरण में है। दो दिन पहले ही इज्जतनगर रेल मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी थी। अब एक नवंबर को बीसलपुर रेल रूट पर स्पीड ट्रायल किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:50 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:50 AM (IST)
बीसलपुर रेल लाइन पर होगा स्पीड ट्रायल
बीसलपुर रेल लाइन पर होगा स्पीड ट्रायल

पीलीभीत,जेएनएन : पीलीभीत से शाहजहांपुर के शहबाजनगर रेलवे स्टेशन तक ब्राडगेज कार्य अंतिम चरण में है। दो दिन पहले ही इज्जतनगर रेल मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी थी। अब एक नवंबर को बीसलपुर रेल रूट पर स्पीड ट्रायल किया जाएगा।

इज्जतनगर रेलवे मंडल कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर परिक्षेत्र लखनऊ के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं निर्माण आरके यादव, मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत निर्माण संगठन एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नव आमान परिवर्तित बीसलपुर-शाहबाजनगर रेल खंड के निरीक्षण करेंगे, जिसके तहत 31 अक्टूबर को बीसलपुर-ढकिया तिवारी तक तथा अगले दिन 1 नवंबर को ढकिया तिवारी से शाहबाजनगर तक गहन निरीक्षण करेंगे। रेल संरक्षा आयुक्त सभी बडे़ एवं छोटे पुलों, समपारों, कर्वों, प्वाइंट्स, स्टेशन पैनलों का मोटर ट्रॉली से निरीक्षण करेंगे। एक नवम्बर को रेल संरक्षा आयुक्त विशेष ट्रेन से शाहबाजनगर - बीसलपुर रेल खंड का गति परीक्षण भी करेंगे। उधर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान उक्त नव आमान परिवर्तित रेल खंड पर रेल पथ एवं समपारों के निकट न जाएं और न ही अपने मवेशियों को जाने दें।

chat bot
आपका साथी