बरखेड़ा में बदहाल पड़े परिषदीय विद्यालय

शासन की ओर से संचालित मिशन कायाकल्प के तहत कुल 14 बिदुओं पर परिषदीय विद्यालयों में कार्य कराए जाने हैं लेकिन यहां अभी तक कोई कार्य शुरू ही नहीं हो सका है। नगर पंचायत अभी सर्वे और योजना बनाने से आगे नहीं बढ़ सकी है। कस्बे में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित तीन विद्यालय हैं। जिसमें से दो प्राथमिक विद्यालय तथा एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। ये विद्यालय नगर में होने की वजह से नगर पंचायत को मिशन कायाकल्प की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्राथमिक विद्यालय नंबर ए बीसलपुर- पीलीभीत मार्ग किनारे स्थित है जबकि प्राथमिक विद्यालय नंबर दो वार्ड नंबर 3 में है। इन तीनों परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के तहत 14 बिदुओं में से किसी भी बिदु पर कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 की स्थिति तो बेहद चिताजनक है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:12 PM (IST)
बरखेड़ा में बदहाल पड़े परिषदीय विद्यालय
बरखेड़ा में बदहाल पड़े परिषदीय विद्यालय

पीलीभीत,जेएनएन : शासन की ओर से संचालित मिशन कायाकल्प के तहत कुल 14 बिदुओं पर परिषदीय विद्यालयों में कार्य कराए जाने हैं लेकिन यहां अभी तक कोई कार्य शुरू ही नहीं हो सका है। नगर पंचायत अभी सर्वे और योजना बनाने से आगे नहीं बढ़ सकी है। कस्बा में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित तीन विद्यालय हैं। जिसमें से दो प्राथमिक विद्यालय तथा एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। ये विद्यालय नगर में होने की वजह से नगर पंचायत को मिशन कायाकल्प की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्राथमिक विद्यालय नंबर ए बीसलपुर- पीलीभीत मार्ग किनारे स्थित है जबकि प्राथमिक विद्यालय नंबर दो वार्ड नंबर 3 में है। इन तीनों परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के तहत 14 बिदुओं में से किसी भी बिदु पर कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 की स्थिति तो बेहद चिताजनक है। कुछ लोगों ने विद्यालय की बाउंड्रीवाल को तोड़कर परिसर में अपने पशुओं को बांधकर कब्जा कर लिया है। विद्यालय के सामने के भाग में कूड़ा फेंक कर उस जगह को कूड़ाघर के रूप में तब्दील कर दिया है। सबसे खराब स्थिति प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 की है, जिसकी बिल्डिग को बने लगभग 52 वर्ष होने जा रहे हैं। वर्ष 1969 में इसकी बिल्डिग का निर्माण कराया गया था। अब बिल्डिग की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। अभी तो बच्चों का आना नहीं हो रहा है परंतु जब बच्चे स्कूल आने लगेंगे तो इसी क्षतिग्रस्त बिल्डिग में बैठाए जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम सक्सेना का कहना है कि नगर पंचायत की ओर से कायाकल्प के तहत सर्वे का कार्य करके फाइल बनाकर जिलाधिकारी कार्यालय भेज दी है। जैसे ही जिलाधिकारी की मंजूरी मिलेगी, आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी