एड्स रोगी के साथ भेदभाव न करने का आह्वान

पीलीभीतजेएनएन जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में जेएमबी डिग्री कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए। संगोष्ठी हस्ताक्षर अभियान रैली एचआईवी एड्स जागरूकता शिविर व प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जानकारी ही बचाव है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:18 PM (IST)
एड्स रोगी के साथ भेदभाव न करने का आह्वान
एड्स रोगी के साथ भेदभाव न करने का आह्वान

पीलीभीत,जेएनएन: जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में जेएमबी डिग्री कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए। संगोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान, रैली, एचआईवी एड्स जागरूकता शिविर व प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जानकारी ही बचाव है। उन्होंने कहा कि एचआइवी के विषय में स्कूल की पाठ्य पुस्तकों से लेकर इंटरनेट पर पर्याप्त जानकारी उपलब्ध है। इसके प्रति सही व पूर्ण जानकारी रखकर सावधानी व जागरूकता आवश्यक है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश भट्ट ने जिला अस्पताल में उपलब्ध एड्स संबंधी निश्शुल्क जांच व परामर्श सुविधा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एचआइवी संक्रमित व्यक्ति को समान अवसर, स्वास्थ्य, घर संपत्ति, विरासत, शिक्षा व सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं में समानता का अधिकार है।

इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बुशरा कुरैशी, अंजू रानी, कृष्ण गोपाल, शुलभा, आर्यन पांडे, संतोषी, गौरंगी मिश्रा, काम्या मिश्रा, अंशु, देवांश आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में संक्रमितों की जीवन दर्शिका, हस्त पुस्तिकाएं व पत्रक वितरित किए गए। कार्यक्रम में समाधान विकास समिति विपिनेट क्लब का सहयोग रहा। जिला क्षय रोग केंद्र के सुपरवाइजर राजेश गंगवार, लैब टेक्नीशियन रविद्र गंगवार, जिला पुरुष अस्पताल में आइसीटीसी काउंसलर पूनम गंगवार, जीजीआईसी की प्रधानाध्यापिका अनीता रानी, शिक्षिका अनीता सिंह, निर्मला गंगवार, कामनी राणा, मंजू त्यागी, भावना, पूजा गंगवार, रामा इंटर कालेज के चंद्रपाल गंगवार, गोविद राम, शेर सिंह, विशाल सक्सेना, ज्योति, अलका सक्सेना ,भावना गंगवार, शिखा, कृष्णा आदि स्वास्थ्य कर्मी व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। संचालन लक्ष्मीकांत शर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी