प्रधानमंत्री व गृह मंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को दबोचा

पिछले दिनों फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के फोटो को विकृत करके अभद्र टिप्पणी के साथ इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने उसे शेयर करने के मामले में वांछित आरोपित को पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से शुक्रवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपित का चालान कर न्यायालय में पेश किया गयाजहां से जेल भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 11:20 PM (IST)
प्रधानमंत्री व गृह मंत्री पर अभद्र  टिप्पणी करने वाले को दबोचा
प्रधानमंत्री व गृह मंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को दबोचा

पीलीभीत,जेएनएन : पिछले दिनों फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के फोटो को विकृत करके अभद्र टिप्पणी के साथ इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने, उसे शेयर करने के मामले में वांछित आरोपित को पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से शुक्रवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपित का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से जेल भेज दिया गया।

तीन जनवरी को तौसीफ खां उर्फ चुम्मन खां नामक व्यक्ति के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के खिलाफ अभद्रतापूर्ण पोस्ट करके उसे शेयर करने के मामले में आइटी एक्ट के तहत सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम खीम सिंह जलाल को सौंपी गई थी। आरोपित कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं थी। पता लगाने के लिए पुलिस ने जिस मोबाइल नंबर से इंटरनेट मीडिया पर अभद्र पोस्ट की गई थी, उसे सर्विलांस पर लगाया गया। सर्विलांस से लोकेशन ट्रेस हो गई। इसके बाद पुलिस टीम शुक्रवार की रात पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के खटीमा पहुंच गई। वहां नगर पालिका के वार्ड संख्या 25 मुहल्ला इस्लामनगर के आरोपित का मकान तलाश कर दबिश दी। आरोपित को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। सदर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी के अनुसार आरोपित का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय ने उसे जेल भेजा है। जिले में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र में करीब पांच महीना पहले भी एक युवक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।

chat bot
आपका साथी