घूमने के साथ ही जंगल में ठहरने के भी इंतजाम

चूका बीच पर हट में ठहरने-खाने की सुविधा के साथ ही जंगल के मुख्य दर्शनीय स्थलों और निकट के गावों में पेइंग गेस्ट रूम की सुविधा भी मिलेगी जहां स्थानीय व्यंजनों का जायका मिलेगा। ऐसे दो स्थान तय कर लिए गए हैं। बराही और महोफ रेंज में ग्रामीणों के खाली घरों में पर्यटक पेइंग गेस्ट बन सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 02:02 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:10 AM (IST)
घूमने के साथ ही जंगल में ठहरने के भी इंतजाम
घूमने के साथ ही जंगल में ठहरने के भी इंतजाम

जागरण संवाददाता, पीलीभीत: चूका बीच पर हट में ठहरने-खाने की सुविधा के साथ ही जंगल के मुख्य दर्शनीय स्थलों और निकट के गावों में पेइंग गेस्ट रूम की सुविधा भी मिलेगी जहां स्थानीय व्यंजनों का जायका मिलेगा। ऐसे दो स्थान तय कर लिए गए हैं। बराही और महोफ रेंज में ग्रामीणों के खाली घरों में पर्यटक पेइंग गेस्ट बन सकेंगे।

05 रेंज में विभाजित हैं जंगल में

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का जंगल पाच रेंजों में विभाजित है। इसमें महोफ, बराही, हरीपुर, दियोरिया एवं माला रेंज शामिल हैं। जिसमें महोफ और बराही रेंज में पर्यटन को विकसित किया गया है।

दो नए ताल बनाए गए

पर्यटकों के लिए सिर्फ चूका ही आकर्षण का केंद्र नहीं होगा, बल्कि इस बार दो नए ताल भी विकसित किए गए हैं। जहा पर्यटक बर्ड वाचिंग का भी नजारा ले सकेंगे।

चूका बीच स्पॉट में भी बैंबू हट और ट्री हट को नया लुक दिया जा रहा है।

-----------

चूका में हट का किराया

हट किराया संख्या

थारू हट 1500 रुपये छह

ट्री हट 2000 रुपये एक

वाटर हट 2000 रुपये एक नोट: किराया दो व्यक्ति प्रति रात्रि आधार पर। संख्या तीन या चार होने पर किराया 3000 रुपये होगा।

chat bot
आपका साथी