मंडल की सबसे ऊंची सरकारी इमारत बनेगा पुलिस ट्रांजिट हास्टल

पीलीभीतजेएनएन शहर में टनकपुर हाईवे स्थित आरआइ आवासीय परिसर में बन रहा पुलिस ट्रांजिट हास्टल रुहेलखंड मंडल की सबसे ऊंची इमारत के रूप में पहचान स्थापित करेगा। यह भवन बारह मंजिला होगा। जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग के लिए व्यवस्था की जाएगी। भवन दो ब्लाक में बन रहा है। जिसमें 96 फ्लेट बनाए जा रहे हैं। इसके निर्माण से पुलिस कर्मचारियों की आवासीय समस्या तो दूर होगी वहीं यह आम लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। पुलिस ट्रांजिट हास्टल का निर्माण सितंबर 2022 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:25 PM (IST)
मंडल की सबसे ऊंची सरकारी इमारत बनेगा पुलिस ट्रांजिट हास्टल
मंडल की सबसे ऊंची सरकारी इमारत बनेगा पुलिस ट्रांजिट हास्टल

पीलीभीत,जेएनएन : शहर में टनकपुर हाईवे स्थित आरआइ आवासीय परिसर में बन रहा पुलिस ट्रांजिट हास्टल रुहेलखंड मंडल की सबसे ऊंची इमारत के रूप में पहचान स्थापित करेगा। यह भवन बारह मंजिला होगा। जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग के लिए व्यवस्था की जाएगी। भवन दो ब्लाक में बन रहा है। जिसमें 96 फ्लेट बनाए जा रहे हैं। इसके निर्माण से पुलिस कर्मचारियों की आवासीय समस्या तो दूर होगी, वहीं यह आम लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। पुलिस ट्रांजिट हास्टल का निर्माण सितंबर 2022 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

तराई के जिले में चौदह थाना स्थित हैं। जिनमें तैनात पुलिस कर्मचारियों की संख्या भी काफी है, उनके अनुरूप आवासीय सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मचारी अभी तक निजी भवनों में किराए पर ही रहते हैं। पुलिस लाइन परिसर में भी पुलिस कर्मचारियों के लिए सीमित आवासीय सुविधा है। लंबे समय से पुलिस कर्मचारियों की आवासीय सुविधा के लिए शासन स्तर पर लिखापढ़त की जा रही थी। तकरीबन ढाई साल पहले शासन ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए आवासीय परिसर का निर्माण कराने के लिए जनपद मुख्यालय पर सर्वे कराया था। शासन स्तर से भेजी गई टीम ने पुलिस ट्रांजिट हास्टल का निर्माण कराने के लिए टनकपुर हाईवे स्थित आरआइ आवासीय परिसर में स्थित भूमि को उपयुक्त मानते हुए निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी थी। जिसके बाद बारह मंजिला पुलिस ट्रांजिट हास्टल निर्माण की कार्ययोजना तैयार की गई। लेकिन सरकारी सिस्टम की हीलाहवाली के कारण इसे मूर्त रूप देने में विलंब हो रहा था। यह मामला सदर विधायक संजय सिंह गंगवार के संज्ञान में आया। सदर विधायक ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पुलिस ट्रांजिट हास्टल निर्माण की योजना को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों से मामले की फाइल तलब कर जल्द निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया। जिसके फलस्वरूप विगत वर्ष मुख्यमंत्री ने हास्टल निर्माण के लिए 23 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति दे दी थी। साथ ही जलनिगम की निर्माण शाखा को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी गई। शिलान्यास के तीन माह शुरू हो सका निर्माण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत 25 मार्च 2021 को शिलान्यास किया था। लेकिन हास्टल का निर्माण कार्य जून माह में शुरू हो सका। दरअसल कोरोना प्रकोप के कारण निर्माण कार्य में विलंब होने की बात कही जा रही है। कार्यदायी संस्था ने सितंबर 2022 तक ट्रांजिट हास्टल का निर्माण पूरा होने की बात कही है।

दो ब्लाक, 96 फ्लैट होंगे तैयार

पुलिस ट्रांजिट हास्टल में 280 वर्ग मीटर एरिया के दो ब्लाक होंगे। जिनमें कुल 96 फ्लैट का का निर्माण किया जाएगा। यह फ्लैट वन-बीएचके वाला होगा। जिसमें बैडरूम, लाबी, लिविग रूम, किचन, बाथरूम, टायलेट तथा स्टोर होगा। दोनों ब्लाक में अलग अलग लिफ्ट की सुविधा होगी। साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। ---वर्जन---

फोटो 7पीआइएलपी 20

जनपद में तैनात पुलिस कर्मचारियों को आवासीय समस्या से जूझना पड़ता है। खासकर परिवार के साथ रहने वाले पुलिस कर्मचारियों को निजी भवनों में किराए पर रहना पड़ रहा है। लेकिन पुलिस ट्रांजिट हास्टल का निर्माण होने से आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। कार्यदायी संस्था को निर्धारित समय में निर्माण कार्य संपन्न कराने के लिए कहा गया है। इस सिलसिले में समय समय पर बैठक कर प्रगति की जानकारी ली जाती है। - दिनेश कुमार पी, पुलिस अधीक्षक

--------------------

फोटो 7पीआइएलपी 23

जिले में तैनात पुलिस कर्मचारियों को बेहतर आवासीय सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस ट्रांजिट हास्टल निर्माण को मंजूरी प्रदान कर ऐसी सौगात दी है। जिससे पीलीभीत जिले को बारह मंजिला पुलिस ट्रांजिट हास्टल बनने से एक नई पहचान मिलेगी। यह रुहेलखंड मंडल का सबसे ऊंचा सरकारी भवन होगा। निसंदेह यहां के लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन सकेगा। - संजय सिंह गंगवार, सदर विधायक

chat bot
आपका साथी