जेल में फिर फूटा कोरोना बम, 40 बंदी संक्रमित

कोरोना वायरस का प्रकोप जिला जेल में बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों जिला जेल परिसर में 102 बंदी संक्रमित मिलने के बाद शनिवार सुबह फिर 40 बंदियों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:54 PM (IST)
जेल में फिर फूटा कोरोना बम, 40 बंदी संक्रमित
जेल में फिर फूटा कोरोना बम, 40 बंदी संक्रमित

पीलीभीत,जेएनएन: कोरोना वायरस का प्रकोप जिला जेल में बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों जिला जेल परिसर में 102 बंदी संक्रमित मिलने के बाद शनिवार सुबह फिर 40 बंदियों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।

शनिवार सुबह आई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची में 61 नए मरीज सामने आए। जिला महिला अस्पताल की एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके अलावा, डायल 112 में तैनात एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाया गया है। टनकपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में महिला संक्रमित पाई गई है। शहर के मुहल्ला अवधनगर, खकरा, छोटा खुदागंज, सुनगढ़ी, नई बस्ती, बीडीओ कार्यालय मरौरी में भी संक्रमित पाए गए हैं।

आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में पूरनपुर के घुंघचाई, भैंसापुर में एक-एक संक्रमित मिला है। बिलसंडा व बीसलपुर क्षेत्र में तीन-तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अमरिया के मुदिलिया इलाबख्श में दो संक्रमित मरीज सामने आए हैं। मरौरी ब्लॉक के शिवपुरिया व मानपुर में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि सभी संक्रमितों को नियमानुसार आइसोलेट कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी