जिले में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जनपद में तेजी से फैल रहा है। पिछले तीन माह से एक या दो केस प्रतिदिन सामने आ रहे थे। अप्रैल के शुरुआती दिनों से यह आंकड़ा बढ़कर तीन से छह के बीच हो गया लेकिन शुक्रवार को देर रात आई रिपोर्ट में तेरह संक्रमितों की पुष्टि हुई है। आठ संक्रमित तो मरौरी ब्लाक क्षेत्र से ही संबंधित हैं। प्रतिदिन आने वाले संक्रमण के केसों ने लगभग चार माह बाद दहाई का आंकड़ा छुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:44 PM (IST)
जिले में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले
जिले में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले

पीलीभीत,जेएनएन: कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जनपद में तेजी से फैल रहा है। पिछले तीन माह से एक या दो केस प्रतिदिन सामने आ रहे थे। अप्रैल के शुरुआती दिनों से यह आंकड़ा बढ़कर तीन से छह के बीच हो गया, लेकिन शुक्रवार को देर रात आई रिपोर्ट में तेरह संक्रमितों की पुष्टि हुई है। आठ संक्रमित तो मरौरी ब्लाक क्षेत्र से ही संबंधित हैं। प्रतिदिन आने वाले संक्रमण के केसों ने लगभग चार माह बाद दहाई का आंकड़ा छुआ है। शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में शहर के मुहल्ला साहूकारा निवासी 69 वर्षीय महिला व मुहल्ला बशीर खां निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है। शहर के गीता मंदिर निकट निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित व्यक्ति ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जांच कराई थी। बीसलपुर नगर के मुहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। ग्राम अकबरगंज निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। ग्राम सिरसा सिरदहा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरौरी विकास खंड के ग्राम ठाकुर द्वारा निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अंसार नगर निवासी 60 वर्षीय महिला को संक्रमित पाया गया है। मंडरिया निवासी 48 वर्षीय महिला कोविड-19 पॉजिटिव मिली है। लिथैड़ा निवासी 20 वर्षीय युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ग्राम अब्दुल रहीम निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। हुलकारी ढकिया निवासी 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। बस्थाना निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गजरौला क्षेत्र के गांव सिरसा सरदाह निवासी युवक को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक के घर से आसपास क्षेत्र का सैनिटाइजेशन किया है। साथ ही युवक के घर की तरफ आवाजाही रोकने के लिए बैरीकेडिग कर दी गई है।

न्यूरिया: नगर में तीन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संबंधित क्षेत्र का सैनिटाइजेशन कर दिया है। साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों के आसपास बैरीकेडिग कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी