1.10 लाख लेकर विदेश भेजा युवक बना बंधक

हजारा थाना क्षेत्र के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर थाना क्षेत्र के लोगों ने लाखों की ठगी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:35 PM (IST)
1.10 लाख लेकर विदेश भेजा युवक बना बंधक
1.10 लाख लेकर विदेश भेजा युवक बना बंधक

पूरनपुर : हजारा थाना क्षेत्र के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर थाना क्षेत्र के लोगों ने लाखों रुपये ठग लिये। युवक को टूरिस्ट वीजा पर मलयेशिया भेज दिया। वहां युवक बंधक के रूप में रह रहा है। पीड़ित युवक के पिता ने हजारा थाना पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपये ठगने की तहरीर दी है।

भुरजुनिया निवासी रणजीत ¨सह पुत्र ज्ञान ¨सह ने तहरीर में कहा कि शास्त्रीनगर व मझरा थाना तिकुनिया जिला लखीमपुर खीरी निवासी कुछ लोगों ने उसके पुत्र नवजीत ¨सह को विदेश भेजने के लिए एक लाख दस हजार रुपये ले लिये और पुत्र नवजीत ¨सह को टूरिस्ट वीजा पर 25 अगस्त 2018 को मलयेशिया भेज दिया था। जहां 10 दिन बाद टूरिस्ट वीजा की अवधि समाप्त हो गई तो उसके बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और इन लोगों ने वर्क वीजा के नाम पर नवजीत ¨सह से अपने घर से दो लाख रुपये और मंगाने की बात करने लगे। जब परिजनों को यह जानकारी हुई तो परिजनों को ठगे जाने का एहसास हुआ। असमर्थ होने पर पीड़ित का पुत्र मलेशिया में बिना वीजा के बंधक के रूप में पड़ा है जहां उसे तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ने इन लोगों से पुत्र को वापस बुलाने और रुपये वापस करने की बात कही तो उक्त लोगों ने रुपये वापस करने से मना कर दिया और इनके साथ गाली-गलौज पर आमादा हो गए। प्रभारी निरीक्षक खीम ¨सह जलाल ने बताया है कि मामले की तहरीर मिली है उक्त मामले की जांच कर इन ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी