यंग अचीवर : हर्षिता ने बिना रुके स्केटिग कर बनाया ग्लोबल रिकॉ‌र्ड्स

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा दस वर्षीय ने हर्षिता चौधरी ने मेरठ में आयोजित खेलो इंडिया ग्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:55 PM (IST)
यंग अचीवर : हर्षिता ने बिना रुके स्केटिग कर बनाया ग्लोबल रिकॉ‌र्ड्स
यंग अचीवर : हर्षिता ने बिना रुके स्केटिग कर बनाया ग्लोबल रिकॉ‌र्ड्स

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : दस वर्षीय ने हर्षिता चौधरी ने मेरठ में आयोजित खेलो इंडिया ग्रुप रिले मैराथन में बिना रुके 1 घंटा 28 मिनट तक स्केटिग की। इस उपलब्धि से उनका नाम ग्लोबल रिकॉडर््स एंड रिसर्च फाउंडेशन में दर्ज हो गया। वह रियान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा छह की छात्रा हैं। स्केटिग में अब तक छह स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं।

हर्षिता सेक्टर-पाई-2 स्थित यूनिटेक हैबिटेट सोसायटी में परिवार के साथ रहती हैं। पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मां शिक्षक हैं। भाई कक्षा दो में पढ़ता है। हर्षिता ने छह वर्ष की उम्र से कोच आकाश रावल से खेल की बारीकियां सीख रही हैं। वह रोजाना ढाई घंटे स्केटिग का अभ्यास करतीं हैं। स्थान पदक

अप्रैल 2019 नेशनल ओपन रोलर स्केटिग चैंपियनशिप दिल्ली स्वर्ण

अप्रैल 2019 खेलो इंडिया हेल्दी इंडिया मेरठ ग्लोबल रिका‌र्ड्स

मई 2019 अंतर विद्यालय ओपन स्केटिग चैंपियनशिप दिल्ली स्वर्ण

जून 2019 डी कैथलॉन स्केटिग चैंपियनशिप ग्रेटर नोएडा स्वर्ण

जुलाई 2019 ऑल इंडिया ओपन स्केटिग चैंपियनशिप दिल्ली स्वर्ण

अक्टूबर 2019 डी कैथलॉन स्पो‌र्ट्स उत्सव ग्रेटर नोएडा स्वर्ण

फरवरी 2020 अंतर विद्यालय स्केटिग टूर्नामेंट ग्रेटर नोएडा स्वर्ण

chat bot
आपका साथी