यमुना प्राधिकरण असफल आवेदकों को वापस कर रहा पंजीकरण राशि

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा औद्योगिक भूखंड योजना के असफल आवेदकों को यमुना प्राधिकरण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:13 PM (IST)
यमुना प्राधिकरण असफल आवेदकों को वापस कर रहा पंजीकरण राशि
यमुना प्राधिकरण असफल आवेदकों को वापस कर रहा पंजीकरण राशि

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : औद्योगिक भूखंड योजना के असफल आवेदकों को यमुना प्राधिकरण ने पंजीकरण राशि वापस करना शुरू कर दिया है। आवेदकों के खाते में सीधे रकम वापस की जा रही है। एक माह में सभी असफल आवेदकों के खाते में पंजीकरण राशि वापस पहुंच जाएगी। वहीं सफल आवेदकों को बीस फीसद आवंटन राशि प्राधिकरण के खाते जमा करानी होगी। शेष रकम आवंटियों को किस्तों में भुगतान करनी होगी।

यमुना प्राधिकरण ने नौ अक्टूबर को औद्योगिक भूखंड योजना का ड्रा किया था। इसमें लघु, सूक्ष्म एवं मझौले (एमएसएमई), हस्तशिल्प, अपैरल एवं टॉय सिटी के लिए भूखंड का आवंटन किया गया था। टॉय सिटी योजना में लगभग सभी आवेदकों को भूखंड आवंटन हो चुका है, जबकि एमएसएमई समेत अन्य श्रेणी में कई आवेदक सफल रहे हैं। प्राधिकरण ने योजना में आवेदन के वक्त दस फीसद पंजीकरण राशि जमा कराई थी। ड्रा होने के बाद आवेदक अपनी पंजीकरण राशि को वापस मांग रहे थे। सीईओ डा. अरुणवीर सिंह के निर्देश पर बैंक को असफल आवेदकों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। बैंक प्राधिकरण के खाते से इन आवेदकों के खाते में पंजीकरण राशि वापस करेंगे। इसके साथ ही जो आवेदक सफल रहे हैं, उन्हें आवंटन पत्र जारी किए जा रहे हैं। इन आवेदकों को बीस फीसद आवंटन राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। राशि जमा न होने पर उनका आवंटन निरस्त हो जाएगा। औद्योगिक भूखंड योजना के असफल आवेदकों को पंजीकरण राशि वापस की जा रही है। सभी असफल आवेदकों के खाते में जल्द ही राशि पहुंच जाएगी।

डा. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण

chat bot
आपका साथी