माह के अंत से शुरू हो जाएगा परियोजनाओं को पूर्ण करने का सिलसिला

जागरण संवाददाता नोएडा नोएडा प्राधिकरण तेजी से शहर में विकास कायरें को पूरा करने मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:39 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:39 PM (IST)
माह के अंत से शुरू हो जाएगा परियोजनाओं को पूर्ण करने का सिलसिला
माह के अंत से शुरू हो जाएगा परियोजनाओं को पूर्ण करने का सिलसिला

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नोएडा प्राधिकरण तेजी से शहर में विकास कायरें को पूरा करने में जुटा है। दिसंबर 2020 तक 397.58 करोड़ रुपये के विकास कार्यो को पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। दिसंबर 2021 में 2892 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे होंगे। यही नहीं दिसंबर 2022 के बाद 684 करोड़ रुपये की विकास परियोजना पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि इसमें से अधिकांश परियोजनाएं यातायात से संबंधित हैं, जिसके पूर्ण होने के बाद जाम की समस्या शहर में पूरी तरह से समाप्त हो जायेगी। इस बात से प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने अवगत कराया है। बता दें कि पिछले दिनों सीईओ के निर्देश के बाद शहर की परियोजनाओं पर 24 घंटे निर्माण कार्य हो रहा है। इससे तमाम परियोजनाएं निर्धारित समय से पहले पूरी हो जाएंगी।

---

दिसंबर 2020 तक यह परियोजनायें होंगी पूर्ण :

परियोजना लागत रुपये में

भूमिगत पार्किंग सेक्टर-16ए 110 करोड़

भूमिगत पार्किंग सेक्टर-3 62 करोड़

शहीद भगत सिंह पार्क 23 करोड़

बायोडायवर्सिटी पार्क 35 करोड़

शूटिग रेंज सेक्टर-21ए 14 करोड़

इंडोर स्टेडियम 101 करोड़

सेक्टर-51,52,71,72 क्रॉसिग अंडरपास 52.58 करोड़

------

दिसंबर 2021 तक यह परियोजनायें होंगी पूर्ण :

परियोजना लागत रुपये में

मुख्य प्रशासनिक भवन सेक्टर-96 303 करोड़

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे 2.36 किमी अंडरपास 99.34 करोड़

10.300 किमी अंडरपास 43.21 करोड़

गोल्फ कोर्स सेक्टर-151 ए 112.16 करोड़

चिल्ला एलिवेटेड 605.32 करोड़

34.50 क्यूसेक गंगाजल परियोजना 234.55 करोड़

डीएससी एलिवेटेड 468 करोड़

पर्थला चौक हैंगिग फ्लाईओवर 83 करोड़

एसटीपी सेक्टर-123 एवं सेक्टर-168 294 करोड़

-----

दिसंबर 2022 के बाद इस परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य :

परियोजना लागत रुपये में

नोएडा हैबिटेट एवं कन्वेंशन सेंटर सेक्टर-94 684 करोड़

chat bot
आपका साथी