शाहबेरी में शुरू हुआ बिजली के नए तार डालने का काम

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने शा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:24 PM (IST)
शाहबेरी में शुरू हुआ बिजली के नए तार डालने का काम
शाहबेरी में शुरू हुआ बिजली के नए तार डालने का काम

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने शाहबेरी गांव में जर्जर बिजली के तारों को बदलने का काम मंगलवार से शुरू कर दिया है। इससे इलाके में रहने वालों ने राहत की सांस ली है। नए तार डालने से शाहबेरी में आए दिन बिजली गुल होने की समस्या समाप्त होगी।

शाहबेरी में बिजली के जर्जर तारों की वजह से क्षेत्र में रहने वाले लोग को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के जर्जर तार अक्सर टूट जाते हैं, इससे इलाके की बिजली गुल हो जाती है। रविवार शाम आठ बजे से शाहबेरी में बिजली गुल होने पर लोग ने इसकी शिकायत यूपीपीसीएल के अधिकारियों से करते हुए जर्जर तारों को बदलने की मांग की थी। इसके बाद मंगलवार से तार डालने का काम शुरू हो गया। शाहबेरी संघर्ष समिति के सदस्य मुकुल त्यागी ने बताया कि बिजली के तार पड़ने से शाहबेरी में आए दिन तार टूटने की घटना पर अंकुश लगेगा। लोग को बेहतर बिजली सुविधा मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि शाहबेरी में गाजियाबाद के सुदामापुरी सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति होती है। जबकि कनेक्शन एवं बिल गौतमबुद्ध नगर में जमा किया जाता है। लोग ने शाहबेरी की बिजली आपूर्ति इटैड़ा सब स्टेशन से शुरू करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी