मिशन शक्ति के तहत महिला उद्यमियों को करें सम्मानित

जासं नोएडा शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को अभियान की नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जिलाधिकारी व उद्यमियों के साथ आनलाइन बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:10 AM (IST)
मिशन शक्ति के तहत महिला उद्यमियों को करें सम्मानित
मिशन शक्ति के तहत महिला उद्यमियों को करें सम्मानित

जासं नोएडा : शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को अभियान की नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जिलाधिकारी व उद्यमियों के साथ आनलाइन बैठक की। मिशन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने उद्यमियों का आह्वान किया कि औद्योगिक इकाईयों में काम करने वाली महिलाओं को अपने-अपने स्तर से महिला सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित करें। इसके अलावा उन्होंने महिला हेल्प डेस्क संचालित करने व महिला उद्यमियों को सम्मानित करने के लिए भी कहा, ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सके एवं अन्य महिलाएं प्रेरित होकर आत्म निर्भरता की दिशा में अग्रसर हो सके। इस दौरान बैठक में डीएम सुहास एलवाई, सीडीओ अनिल कुमार, उपायुक्त उद्योग केंद्र अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। इसके अलावा सोमवार को सेक्टर-1 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में उप श्रमायुक्त पीके सिंह ने संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें महिला कामगारों को सरकारी योजनाओं व आत्मनिर्भर बनने की जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी