एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 50 हजार निकाले

बरौला स्थित एक एटीएम बूथ पर जालसाज ने एक व्यक्ति का डेबिट कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये निकाल लिए। बरौला गांव में रहने वाले दीपक कुमार सेक्टर 2 स्थित एक निजी कंपनी में काम करते हैं। 14 जनवरी को वह बरौला स्थित एक एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:26 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:26 PM (IST)
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 50 हजार निकाले
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 50 हजार निकाले

जासं, नोएडा : बरौला स्थित एक एटीएम बूथ पर जालसाज ने एक व्यक्ति का डेबिट कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये निकाल लिए। बरौला गांव में रहने वाले दीपक कुमार सेक्टर 2 स्थित एक निजी कंपनी में काम करते हैं। 14 जनवरी को वह बरौला स्थित एक एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गए थे। इस दौरान एटीएम बूथ पर पीछे एक युवक खड़ा था। रुपये निकाल कर बाहर जाने के दौरान संदिग्ध आरोपित से वह टकरा गए और उनका डेबिट कार्ड नीचे गिर गया। इसी बीच आरोपित ने उनका डेबिट कार्ड बदल दिया और उन्हें पता नहीं लगा। वह एक डेबिट कार्ड लेकर घर लौट गए। अगले दिन रात करीब 12 बजे उनके मोबाइल पर 50 हजार रुपये निकलने का एसएमएस मिला। पता लगने पर कस्टमर केयर से संपर्क करने पर पता लगा कि उनका डेबिट कार्ड ही बदला गया है। इसके बाद उन्होंने कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस से शिकायत की है। उधर, सेक्टर 29 निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी विनोद कुमार के मोबाइल पर शुक्रवार रात खाते से रुपये निकलने के पांच मैसेज मिले। जिससे पता लगा कि खाते से पांच बार में कुल 50 हजार रुपये निकले हैं। पीड़ित के अनुसार फर्जीवाड़ा कर उनके खाते से रुपये निकाले गए हैं। पीड़ित ने इस मामले में कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस से शिकायत की है।

chat bot
आपका साथी