जब लंबी दाड़ी देख बेहोश हुई महिलाएं..

राजीव वशिष्ठ, दादरी : नोएडा के एक अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते दादरी के बादलपुर कोतवाली क्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 11:57 AM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 11:57 AM (IST)
जब लंबी दाड़ी देख बेहोश हुई महिलाएं..
जब लंबी दाड़ी देख बेहोश हुई महिलाएं..

राजीव वशिष्ठ, दादरी : नोएडा के एक अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते दादरी के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के बंबावड़ गांव में महिला के शव के स्थान पर एक पुरुष का शव परिजन को सौंप दिया। परिजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, लेकिन महिला के शव के स्थान पर एक पुरुष का शव पहुंच गया। पुरुष की लंबी दाड़ी देखकर घर की महिलाएं बेहोश हो गई।

महावड़ गांव के प्रधान प्रमोद कुमार ने बताया कि बंबावड़ गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी जगवीर ¨सह उर्फ जग्गी परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 50 वर्षीय पत्नी बाला देवी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन ने उन्हें 14 अगस्त को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान 17 अगस्त की रात बाला देवी की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि 18 अगस्त को अस्पताल प्रबंधन ने परिजन को बाला देवी के स्थान पर किसी पुरुष का शव सौंप दिया। घर में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। घर पहुंचते ही जब महिलाओं ने शव के मुंह से कपड़ा हटाया तो किसी पुरुष का शव देखकर महिलाएं घबराकर बेहोश हो गई। घर में अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे परिजन व रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पताल से संपर्क किया गया। अस्पताल प्रबंधन गलती मानते हुए परिजन को बाला देवी का शव सौंपा। परिजन ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ ऐसी लापरवाही बरतने पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी