जागरूकता संबंधी कार्य के लिए स्वयंसेवी संगठनों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता नोएडा यातायात माह के समापन अवसर पर मंगलवार को सेक्टर-14 स्थित यातायात क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:39 PM (IST)
जागरूकता संबंधी कार्य के लिए स्वयंसेवी संगठनों को किया सम्मानित
जागरूकता संबंधी कार्य के लिए स्वयंसेवी संगठनों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, नोएडा :

यातायात माह के समापन अवसर पर मंगलवार को सेक्टर-14 स्थित यातायात कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लोगों से यातायात के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की गई।

डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने यातायात माह में जागरूकता संबंधी बेहतर कार्य करने पर स्वयंसेवी संगठनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यातायात माह में सभी का प्रयास सराहनीय है और इसका परिणाम भी दिखने लगा है। यातायात माह में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 49,908 का ई-चालान व कुल 29 लाख 90 हजार 600 रुपये का शमन शुल्क राजकीय कोष में जमा कराया गया है। इनमें वायु प्रदूषण व अन्य कारणों से 413 वाहन सीज किए गए, वहीं नो पार्किंग के 12,109, बिना प्रदूषण के 632, बिना बीमा के 1,309, बिना डीएल के 1,066, तेज गति से वाहन चलाने के 3,104, बिना हेलमेट वाहन चलाने के 18,181, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने के 2,731, तीन सवारी के 748, मोबाइल पर बात कर वाहन चलाने के 160, गलत दिशा में वाहन चलाने के 4,606, लाल बत्ती उल्लंघन के 2,698, काली फिल्म लगे वाहन 134, हूटर-सायरन के 258, नो एंट्री के 771 और 194 अन्य वाहनों के ई-चालान किए गए हैं। इनमें 987 बस-ट्रक, 20,430 कार, 2,590 आटो, 28,232 दोपहिया के चालान किए गए। आनलाइन व आफलाइन प्राप्त 717 चालान शिकायतों का निस्तारण कराया गया। कोहरे के ²ष्टिगत 215 वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। इस मौके पर एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक श्रद्धा पांडेय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह, विनोद कुमार मिश्र, विक्रम चौहान, टीएसआइ बलबीर सिंह, राकेश यादव, ट्रैक्स,जागृतिल लीला मेमोरियल फाउंडेशन, सार्प, सेवन एक्स, टेनेंट एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

---------

डीसीपी ट्रैफिक का व‌र्ल्ड बुक आफ रिकार्ड ने किया सम्मान :

डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा को कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए व‌र्ल्ड बुक आफ रिकार्ड ( लंदन) की ओर से सम्मानित किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक ने कोरोना काल में अस्पतालों में आक्सीजन व आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के दौरान कुशल रणनीति तैयार की थी।

chat bot
आपका साथी