हिस्ट्रीशीटरों की संपत्ति जब्त करने पहुंची पुलिस से ग्रामीणों ने की नोकझोंक, 33 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी दादरी कानपुर जिले में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद प्रदेश सरकार के आदेश पर सभी जिलों की पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में आ चुकी है। शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में भी बादलपुर व दादरी पुलिस सरकारी काम में बाधा डालने व अवैध कब्जा करने वाले बदमाशों की संपत्ति जब्त करने पहुंची इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जबकि छह आरोपितों को नामजद करते हुए 33 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:48 PM (IST)
हिस्ट्रीशीटरों की संपत्ति जब्त करने पहुंची पुलिस से ग्रामीणों ने की नोकझोंक, 33 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हिस्ट्रीशीटरों की संपत्ति जब्त करने पहुंची पुलिस से ग्रामीणों ने की नोकझोंक, 33 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, दादरी : कानपुर जिले में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद प्रदेश सरकार के आदेश पर सभी जिलों की पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में आ चुकी है। शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में भी बादलपुर व दादरी पुलिस सरकारी काम में बाधा डालने व अवैध कब्जा करने वाले बदमाशों की संपत्ति जब्त करने पहुंची, इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि छह आरोपितों को नामजद करते हुए 33 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि पुलिस टीम जेल में बंद कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्यों की संपत्ति जब्त करने बादलपुर क्षेत्र के बंबावड़ गांव में हिस्ट्रीशीटर चंद्रपाल के घर गई थी, वहां ग्रामीणों ने पुलिस के कार्य में बाधा डाली और पुलिस से नोकझोंक करते हुए पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस ने बंबावड़ निवासी पवन व रूपेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक बस, ट्रैक्टर व एक मारुति कार जब्त कर ली, जबकि दुजाना गांव के सुमित नागर के घर से एक बीएमडब्ल्यू, ऑडी कार जब्त की है। वहीं धूम मानिकपुर गांव निवासी राजे चौहान के घर से बोलेरो के अलावा रोबिन त्यागी की पत्नी विद्या के घर से 15 लाख रुपये जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में छह को नामजद करते हुए 31 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी