सुपरवाइजर की हत्या के मामले में पुलिस से वार्ता करने पहुंचे ग्रामीण

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-एक कोतवाली क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में हुई सुरक्षा सु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:36 PM (IST)
सुपरवाइजर की हत्या के मामले में पुलिस से वार्ता करने पहुंचे ग्रामीण
सुपरवाइजर की हत्या के मामले में पुलिस से वार्ता करने पहुंचे ग्रामीण

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ईकोटेक-एक कोतवाली क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में हुई सुरक्षा सुपरवाइजर की हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस से वार्ता कर कहा है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं पुलिस का शक सुपरवाइजर के साथी सुरक्षागार्ड पर था, लेकिन कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलने की वजह से अस्पताल में तैनात पुलिस बल हटा लिया गया है। उसे अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था।

बता दें कि मूलरूप से दनकौर के दादूपुर गांव निवासी सोनू पिछले छह साल से निजी सुरक्षा सुपरवाइजर की नौकरी करते थे। मंगलवार को नाइट ड्यूटी के दौरान सोनू अपने साथी सुरक्षा गार्ड अंकित के साथ फैक्ट्री में मौजूद थे। देर रात उन्हें डंडे व रॉड से पीटा गया। सुबह सोनू व अंकित दोनों घायल अवस्था में मिले। उपचार के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां सोनू की मौत हो गई व अंकित का उपचार चल रहा है। स्वजन ने आरोप लगाया है कि अज्ञात बदमाशों ने सोनू की हत्या कर अंकित को घायल किया है। वहीं पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस मामले की शुरूआत में अंकित को दोषी मान रही थी। इस वजह से अस्पताल में उसके उपचार के दौरान पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बृहस्पतिवार को पुलिस से वार्ता करने पहुंचे ग्रामीण ने अंकित को निर्दोष बताया। ग्रामीणों के दावे व कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर अंकित को पुलिस अभिरक्षा से मुक्त कर दिया गया है।

---

मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

राजेश कुमार सिंह, डीसीपी ग्रेटर नोएडा

chat bot
आपका साथी