लोनी विधायक के समर्थन में महापंचायत का ग्रामीणों ने किया विरोध

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा कृषि कानून विरोधी किसानों के मुद्दे पर लोनी विधायक नंदकिश्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 08:25 PM (IST)
लोनी विधायक के समर्थन में महापंचायत का ग्रामीणों ने किया विरोध
लोनी विधायक के समर्थन में महापंचायत का ग्रामीणों ने किया विरोध

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

कृषि कानून विरोधी किसानों के मुद्दे पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर व भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के बीच कई दिनों से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। टिकैत का आरोप है कि नंदकिशोर गुर्जर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे किसानों के साथ मारपीट करने की योजना बना रहे थे। नंदकिशोर गुर्जर ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। उनके समर्थकों ने सात फरवरी को बादलपुर गांव में महापंचायत बुलाई थी। इसमें लाखों लोगों के जुटने की बात कही जा रही थी। कई दिनों से वाट्सएप ग्रुपों पर इसके समर्थन में वीडियो वायरल हो रहे थे। मंगलवार को बादलपुर गांव के लोगों ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि महापंचायत नहीं होने दिया जाएगा। बादलपुर गांव के लोग किसान हितैषी हैं और हमेशा किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ते आए हैं। किसान नेता जगदीश नंबरदार व वीर सिंह नागर ने कहा कि गांव को बदनाम नहीं होने देंगे। गांव के लोग किसानों की लड़ाई में सबसे आगे रहते हैं।

लोनी विधायक के समर्थकों को गांव में पंचायत नहीं करने दी जाएगी। वहीं नंदकिशोर समर्थकों ने वाट्सएप ग्रुपों एक वीडियो वायरल कर कहा कि गुर्जर और जाट समाज में बेहतर समन्वय रहा है। दोनों के रिश्ते हमेशा भाई-भाई के रहे हैं। दोनों के बीच कड़वाहट न हो, इसलिए अब पंचायत धरना स्थल पर होगी। जिसकी गलती होगी, वह स्वीकार करेगा। पंचायत के आयोजक भाजपा नेता यतेंद्र नागर ने कहा कि महापंचायत में शामिल होने वाले लोग अब बादलपुर के बजाय गाजीपुर बार्डर जाएंगे। दोनों जातियों के बीच बेहतर समन्वय बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी