पुलिस की मदद से औद्योगिक सेक्टर से हटवाए वाहन

सूरजपुर स्थित साइट बी औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों के खड़े होने के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:31 PM (IST)
पुलिस की मदद से औद्योगिक सेक्टर से हटवाए वाहन
पुलिस की मदद से औद्योगिक सेक्टर से हटवाए वाहन

जासं, ग्रेटर नोएडा :

सूरजपुर स्थित साइट बी औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों के खड़े होने के कारण लगने वाले जाम पर मंगलवार को आइईए ने पुलिस के सहयोग से इस समस्या को दूर कराया। साथ ही फैक्ट्री के आसपास के उद्यमियों को भी वाहनों को खड़ा न करने पर सहयोग करने को कहा।

इंडस्ट्रियल एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (आइईए) अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि सूरजपुर साइट बी के निक्को मोड पर एक तरफ की सड़क टूटी हुई है वहीं दूसरी तरफ बड़े मालवाहक वाहन व ट्रक खड़े हो जाते हैं। इससे वहां जाम की स्थिति बनी रहती है। पैदल चलने वालों के साथ भी हादसे का अंदेशा रहता है। इस समस्या को कई दिनों से उद्यमी उठा रहे थे। मंगलवार को आइईए की टीम ने मौके पर जाकर जायजा लिया। वाहनों के खड़े होने से जाम लगा हुआ था। वाहनों के चालकों से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया। इसके बाद साइट सी पुलिस चौकी इंचार्ज सुमित बालियान से संपर्क किया गया। पुलिस के सहयोग से फैक्ट्री के स्टाफ व चालकों को चालान की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी