पशुओं की टैगिग को चलेगा अभियान होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा पशुपालन विभाग पशुओं की टैगिग के लिए जल्द ही अभियान की शु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:33 PM (IST)
पशुओं की टैगिग को चलेगा अभियान होगा टीकाकरण
पशुओं की टैगिग को चलेगा अभियान होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : पशुपालन विभाग पशुओं की टैगिग के लिए जल्द ही अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। टैगिग के साथ पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए टीके भी लगाए जाएंगे। पशुपालन विभाग का दावा है कि एक अक्टूबर से अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके लिए टीम गठित कर दी गई है। चिकित्सकों की टीम गांव-गांव जाकर पशुओं की टैगिग करने के साथ पशुओं को खुरपका मुंहपका रोग से बचाने के लिए टीके लगाएंगी। बता दें कि शासन ने छह महीने पहले पशुओं की टैगिग करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते पशुपालन विभाग अभियान की शुरुआत ही नहीं कर पाया। लॉकडाउन के बाद शासन ने भी अभियान चलाने पर रोक लगा दी। शासन ने एक अक्टूबर से अभियान चलाकर पशुओं को टीके लगाने व पशुओं की टैगिग करने के आदेश दिए है। पशुपालक की आसानी से हो सकेगी पहचान

टैगिग के बाद पशुओं को आवारा छोड़ने वाले पशुपालकों की पहचान आसानी से हो सकेगी। विभाग के मुताबिक शहर में लगातार बढ़ रही बेसहारा पशुओं की संख्या को देखते हुए शासन ने यह फैसला लिया है। टैगिग के बाद पशुपालक पशुओं को खुला नहीं छोड़ पाएंगे। यदि पशुपालक ने ऐसा किया तो टैगिग से पहचान कर उसके खिलाफ आसानी से कार्रवाई की जा सकेगी। वर्ष 2012 की जनगणना के मुताबिक जिले में कुल तीन लाख 68 हजार 466 पशुओं की संख्या है। जिले में कितने बेसहारा पशु हैं इसकी कोई सटीक जानकारी विभाग के पास भी नहीं है। -पशुओं की टैगिग के लिए अभियान एक अक्टूबर से शुरू होगा। टैगिग के साथ खुरपका मुंहपका के टीके भी लगाए जाएंगे। इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।

-डॉक्टर वीरेंद्र श्रीवास्तव, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी