टीकाकरण आज और कल, 12 हजार स्वास्थ्यकर्मी होंगे लाभान्वित

जागरण संवाददाता नोएडा जिले में आज और कल यानी बृहस्पतिवार व शुक्रवार को होने वाले क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 09:16 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:09 PM (IST)
टीकाकरण आज और कल, 12 हजार स्वास्थ्यकर्मी होंगे लाभान्वित
टीकाकरण आज और कल, 12 हजार स्वास्थ्यकर्मी होंगे लाभान्वित

जागरण संवाददाता, नोएडा :

जिले में आज और कल यानी बृहस्पतिवार व शुक्रवार को होने वाले कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। दोनों दिन छह-छह हजार स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगेगा। टीकाकरण के लिए 31 केंद्रों पर 60 बूथ बनाए गए हैं। टीका लगवाने वाले सभी कर्मचारियों को कोविन पोर्टल के माध्यम से जानकारी दे दी गई है। टीकाकरण सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि प्रथम चरण के लिए 24,453 स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार की गई थी। अबतक 2,452 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लग चुका है। शेष 22,001 कर्मचारी टीकाकरण से वंचित है। चार दिनों में प्रथम चरण का टीकाकरण खत्म कर दिया जाएगा। बचने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को मोप अप राउंड के तहत शासन के आदेश पर टीका लगेगा। इसके बाद चार और पांच फरवरी को टीकाकरण होगा। 28, 29 जनवरी और 4 फरवरी को 60 बूथों पर टीकाकरण होगा, जबकि 5 फरवरी को 20 बूथों पर टीका लगेगा। प्रत्येक बूथ पर 100 कर्मियों को कोरोना का टीका लगना है। सभी कर्मियों को सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।

----

हेल्पलाइन नंबर 180000192221 पर नई व्यवस्था शुरू कोरोना का टीका लगने के बाद बीमार या अन्य असुविधा होने पर स्वास्थ्यकर्मी सेक्टर-59 स्थित एचसीएल में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 180000192221 पर स्वास्थ्य विभाग ने नई व्यवस्था शुरू की है। परेशानी होने पर कोई भी कर्मचारी टोल फ्री नंबर डायल कर 6 नंबर दबाकर सीधे वैक्सीनेशन सेल से संपर्क कर सकते हैं। यहां मौजूद चिकित्सक कर्मचारी की हर संभव मदद करेंगे।

----

यहां-यहां बने कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्र सेक्टर-27, सेक्टर-71, ग्रेटर नोएडा व जेवर स्थित कैलाश अस्पताल , सेक्टर-110 व ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ अस्पताल, सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल, सेक्टर-26 स्थित अपोलो, सेक्टर 11 स्थित मेट्रो अस्पताल, सेक्टर-18 स्थित विनायक, सेक्टर-51 स्थित क्लाउड नाइन, सेक्टर-137 स्थित फेलिक्स अस्पताल, सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल, सेक्टर-34 स्थित सुमित्रा अस्पताल, ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा, दादरी स्थित क्रश डिवाइन अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भंगेल, दादरी, बिसरख, जेवर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बिसरख, सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल व चाइल्ड पीजीआइ, सेक्टर-24 कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी), दादरी स्थित एनटीपीसी, ग्रेटर नोएडा स्थित आर्मी रेफरल, ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल आदि।

chat bot
आपका साथी