हेलमेट मास्क से शुरू कोरोना का इलाज

जासं नोएडा सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में हेलमेट मास्क से कोरोना का उपचार शुरू किया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 12:41 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 12:41 AM (IST)
हेलमेट मास्क से शुरू कोरोना का इलाज
हेलमेट मास्क से शुरू कोरोना का इलाज

जासं नोएडा : सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में हेलमेट मास्क से कोरोना का उपचार शुरू किया गया है। अस्पताल में भर्ती दस कोविड-19 मरीजों पर इसका प्रयोग किया गया था। अस्पताल के जोनल डायरेक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि हेलमेट मास्क का प्रयोग गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर किया गया। ये मास्क प्लास्टिक हुड के बने होते हैं। हुड को सहारा देने के लिए प्लास्टिक की कठोर रिग लगाई जाती है। इसमें एक नरम प्लास्टिक कॉलर भी है, जो वेंटिलेटर की मदद से फूल कर मरीज की गर्दन को चारों ओर से घेर लेता है। हेलमेट मास्क से मैकेनिकल वेंटिलेशन से बचाव होता है। डॉ. मृणाल सरकार ने कहा कि हेलमेट मास्क गर्भवती महिलाएं व बुजुगरें के लिए बेहद उपयोगी है।

chat bot
आपका साथी