परिवहन निगम के एमडी ने किया डिपो का औचक निरीक्षण

जागरण संवाददाता नोएडा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवदी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:03 PM (IST)
परिवहन निगम के एमडी ने किया डिपो का औचक निरीक्षण
परिवहन निगम के एमडी ने किया डिपो का औचक निरीक्षण

जागरण संवाददाता, नोएडा :

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप रिणवा ने शनिवार को सेक्टर-33 स्थित नोएडा डिपो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिपो में खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कराने के साथ ही यात्रियों की सहूलियत के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

प्रबंध निदेशक दोपहर ढाई बजे डिपो पहुंचे और डेढ़ घंटे डिपो में रहकर यात्री प्रतीक्षालय, वर्कशाप, शौचालय और डिपो की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल की स्थिति को भी जाना। सभी व्यवस्था ठीक मिलने पर सराहना की। उन्होंने चालक-परिचालक के ड्यूटी चार्ट को भी जाना। चालक और परिचालक के साथ डिपो पर मौजूद यात्रियों से बात की। डिपो पर मिलने वाली यात्री सहूलियत को जाना। डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि प्रबंध निदेशक ने सुझाव दिया है जितनी भी लाइट डिपो में खराब है, उन्हें सही करा लिया जाए। बसों को समय पर चलाने का निर्देश दिया। दीपावली पर यात्री की सहूलियत को देखते हुए वर्कशाप में खड़ी बसों को चलाने के निर्देश दिए। अगर यात्री उपलब्ध होते हैं तो लंबे मार्गों पर सीएनजी बसें चलाई जाएं। इसके लिए संबंधित क्षेत्र में ही सीएनजी की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर आरएम विजय निगम, एसएम गौरव पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी