वैक्सीन की कमी से 75 केंद्रों पर आज टीकाकरण नहीं

जागरण संवाददाता नोएडा शासन से वैक्सीन की उपलब्धता न होने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने 75 सरकार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 10:54 PM (IST)
वैक्सीन की कमी से 75 केंद्रों पर आज टीकाकरण नहीं
वैक्सीन की कमी से 75 केंद्रों पर आज टीकाकरण नहीं

जागरण संवाददाता, नोएडा: शासन से वैक्सीन की उपलब्धता न होने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने 75 सरकारी व निजी केंद्रों से वैक्सीन वापस मंगवा ली हैं। शनिवार को यहां टीकाकरण नहीं होगा। जिले में सिर्फ पांच सरकारी और दो निजी अस्पतालों में ही टीकाकरण होगा। इनमें सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल, चाइल्ड पीजीआई, ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स, सूरजपुर व रायपुर यूपीएचसी और सेक्टर-29 स्थित भारद्वाज व सेक्टर-63 स्थित एसजेएम अस्पताल शामिल हैं। ऐसे में उन लोगों को टीकाकरण कराने में परेशानी हो सकती है, जिन्होंने सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर लिया है और उनके टीके के लिए शनिवार का दिन निर्धारित है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अबतक विभाग को शासन से 1,98,270 कोविशील्ड व 26,200 को-वैक्सीन की डोज मिली हैं। शुक्रवार को कोल्ड चेन में कोविशील्ड की सिर्फ 600 डोज बची थीं, जिनसे शनिवार को टीकाकरण होना असंभव था। इसके चलते विभाग ने केंद्रों की संख्या घटा दी है। को-वैक्सीन जिले में सिर्फ दो सरकारी व दो निजी अस्पतालों में लगाई जा रही है। अब सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल में भी को-वैक्सीन का टीका लगाने की तैयारी जारी है, जबकि कोविशील्ड 75 से अधिक सरकारी व निजी केंद्रों पर लगाई जाती है।

सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी का दावा है कि शनिवार को सुबह आठ बजे तक विभाग को कोविशील्ड की 60 हजार डोज मिल जाएंगी। को-वैक्सीन की लगभग 10 हजार डोज पहले से ही मौजूद हैं। वहीं, उन्होंने वैक्सीन वापस मंगवाने के लिए अन्य केंद्रों पर प्रतिरक्षण कार्य आयोजित होना भी बताया है। 7,343 लोगों को लगा कोरोना का टीका

शुक्रवार को जिले में 23 सरकारी व 37 निजी केंद्रों पर 7,343 लोगों को कोरोना का टीका लगा। इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,508 बुजुर्गों को पहली व 643 को दूसरी डोज लगी। 45 से 59 वर्ष की आयु के बीच के 4,936 लोगों ने पहली व 116 ने दूसरी डोज लगवाई। 21 स्वास्थ्यकर्मियों ने पहली व 38 ने दूसरी डोज ली। इसके अलावा अग्रिम पंक्ति के 38 कर्मचारियों ने पहली और 48 ने दूसरी डोज लगवाकर खुद को कोरोना से सुरक्षित कर लिया। केंद्रों पर रही भारी भीड़, बढ़ी परेशानी

जिले में वैक्सीन के अभाव को देखते हुए लोग सजग हो गए हैं। इसकी एक बानगी शुक्रवार को जिला अस्पताल में देखने को मिली। अस्पताल में डोज लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की लाइन में दोपहर तक लोगों की भारी भीड़ रही। दोपहर 2 बजे तक जिला अस्पताल में डोज खत्म हो गई, जिसके बाद आला अफसरों से संपर्क कर अतिरिक्त डोज मंगवाई गई।

chat bot
आपका साथी