आरटीई के तहत आवेदन करने का आज आखिरी दिन

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:12 PM (IST)
आरटीई के तहत आवेदन करने का आज आखिरी दिन
आरटीई के तहत आवेदन करने का आज आखिरी दिन

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए आवेदन की तीसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए सोमवार तक ही आवेदन किए जा सकेंगे। ऐसे में अभिभावकों के पास आज का दिन बचा है। इसके बाद फॉर्म के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं, 14 अगस्त को लॉटरी निकालकर बच्चों का जिले के विभिन्न स्कूलों के लिए चयन होगा।

बता दें कि दो मार्च से आरटीई के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुई थी। बीच में हुए लॉकडाउन की वजह से इस बार प्रक्रिया में देरी हुई। इस बार आवेदन के लिए तीन चरण हुए। पहले हुए दो चरणों के तहत कुल 3,717 बच्चों का चयन विभिन्न स्कूलों के लिए हो चुका है। वहीं, 17 जुलाई से आवेदन करने की तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हुई। आवेदन करने की अंतिम तिथि दस अगस्त रखी गई है। 11 व 12 अगस्त को फॉर्म का सत्यापन होगा और बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन को लॉक किया जाएगा। वहीं, 14 अगस्त को दाखिले के लिए बच्चों का लॉटरी द्वारा चयन किया जाएगा। चयनित बच्चे 30 अगस्त को आवंटित स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी