कोविड अस्पताल में 90 रुपये में मिलेगा तीन समय का खाना

जासं नोएडा खराब गुणवत्ता वाले खाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पूर्व में कई बार फजीहत हो च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 08:56 PM (IST)
कोविड अस्पताल में 90 रुपये में मिलेगा तीन समय का खाना
कोविड अस्पताल में 90 रुपये में मिलेगा तीन समय का खाना

जासं नोएडा : खराब गुणवत्ता वाले खाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पूर्व में कई बार फजीहत हो चुकी है। काफी विरोध के बाद सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने नये ठेकेदार को खाने का टेंडर दिया है। ठेकेदार 90 रुपये में मरीजों को सुबह, दोपहर, शाम का खाना उपलब्ध करायेगा। ऐसे में 90 रुपये में तीनों समय पौष्टिक आहार कैसे मिलेगा, इसको लेकर भी अब सवाल खड़ा होने लगा है।

बता दें कि पिछले दिनों कोविड अस्पताल के खाने में कीड़े निकलने का वीडियो वायरल हुआ था। खाने की खराब गुणवत्ता को लेकर कोरोना संक्रमितों ने हंगामा भी किया। शिकायत करने पर स्वास्थ्यकर्मी भी अधिकारियों की राजनीति का शिकार बने। दबाव में आकर मुख्य चिकित्साधिकारी ने टेंडर तो निरस्त कर दिया है, लेकिन फिर सस्ते दाम के जाल में फंस गये। अब नोएडा के ही एक ठेकेदार को 90 रुपये में तीनों समय के खाने का टेंडर जारी किया गया है। सीएमओ का कहना है कि विभाग को प्रति मरीज एक दिन खाने का 100 रुपये आवंटित किया जाता है। ठेकेदार को खाने में किसी तरह की लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

chat bot
आपका साथी