जिला होमगार्ड कमाडेंट को निलंबित करने की शासन से मांग

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति जांचने के लिए जिलाधिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 09:00 PM (IST)
जिला होमगार्ड कमाडेंट को निलंबित करने की शासन से मांग
जिला होमगार्ड कमाडेंट को निलंबित करने की शासन से मांग

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति जांचने के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने तीन विभागों का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने तीनों का वेतन काटने का निर्देश दिया है। साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। जिला होमगार्ड कमाडेंट पर वर्तमान में दो जिलों का कार्यभार है। जांच के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि होमगार्ड कमाडेट दोनों जिलों में अनुपस्थित थे। अब जिलाधिकारी ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि होमगार्ड कमाडेट को निलंबित कर दिया जाए।

शासन का स्पष्ट दिशा-निर्देश है कि अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय में समय पर उपस्थित हों। कई विभागों में कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं होते हैं। विभागीय लापरवाही की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बाट एवं माप कार्यालय तथा जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा कार्यालय में कर्मचारी रविंद्र पाल अनुपस्थित मिले। जिनका वेतन काटने के साथ-साथ स्पष्टीकरण जारी करने के लिए भी जिला अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया है। इसके बाद जिला अधिकारी बाट माप कार्यालय पहुंचे। विरेंद्र कुमार, वरिष्ठ निरीक्षक को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय जाना बताया गया। जिलाधिकारी ने मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। ज्ञात हुआ कि वह कार्यालय में नहीं पहुंचे हैं, उन्हें अनुपस्थित माना गया है। इसी प्रकार प्रीति शर्मा निरीक्षक अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिलीं, दोनों निरीक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटने के साथ ही नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी, जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय पहुंचे। निरीक्षण में पाया कि वेदपाल सिंह चपराना, जिला होमगार्ड कमाडेंट वर्तमान में 2 जिलों गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद में कार्यरत हैं। जिलाधिकारी ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि होमगार्ड कमाडेट को निलंबित कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित हों। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान तीनों कार्यालयों में सफाई के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही शासकीय पत्रावलियों के रखरखाव के संबंध में भी निर्देशित किया है।

chat bot
आपका साथी