गिझौड़ में एटीएम काट ले गए चोर, मामूरा में भी हुई कोशिश

जागरण संवाददाता नोएडा गिझौड़ बाजार में लगे एक निजी बैंक का एटीएम चोर बुधवार रात का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:20 PM (IST)
गिझौड़ में एटीएम काट ले गए चोर, मामूरा में भी हुई कोशिश
गिझौड़ में एटीएम काट ले गए चोर, मामूरा में भी हुई कोशिश

जागरण संवाददाता, नोएडा :

गिझौड़ बाजार में लगे एक निजी बैंक का एटीएम चोर बुधवार रात काट ले गए। उसमें करीब चार लाख रुपये थे। बृहस्पतिवार सुबह वारदात की जानकारी होने पर कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस छानबीन में जुट गई है। उधर, बुधवार रात ही मामूरा गांव में एक अन्य निजी बैंक के एटीएम को काटने की भी कोशिश हुई है, लेकिन सुरक्षाकर्मी व पुलिस की सजगता से चोर सफल नहीं हो सके। वहां सीसीटीवी में एक चोर की तस्वीर कैद हुई है। एक ही रात में दो एटीएम में हुई वारदात से हड़कंप मच गया है। वारदात को अंजाम देने वाले गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। हालांकि अब तक चोरों का सुराग नहीं मिल सका है।

---------------------

गिझौड़ में मुख्य मार्ग के पास एक मकान में है एटीएम बूथ

सेक्टर 53 स्थित गिझौड़ गांव के मुख्य मार्ग के पास सर्विस रोड किनारे एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह लोगों ने देखा कि एटीएम चोरी हो गया है। जानकारी होने पर कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी नोएडा संकल्प शर्मा ने बताया कि चोर एटीएम को नीचे से काटकर ले गए हैं। डीसीपी का कहना है कि एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड मौजूद नहीं था। बूथ में सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन डीवीआर के अंदर हार्डडिस्क ही नहीं थी। इस कारण घटना की फुटेज अब तक नहीं मिल सकी है। हालांकि बैंक की तरफ से सर्वर के जरिये फुटेज निकालने की कोशिश की जा रही है। कोतवाली सेक्टर 24 में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बुधवार रात के समय जहां सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है उससे कुछ ही दूरी पर गिझौड़ पुलिस चौकी है जबकि सामने ही एक निजी अस्पताल है। मामूरा में भी एक एटीएम काटने की हुई कोशिश -

सेक्टर 66 स्थित मामूरा गांव के गली नंबर एक के पास भी एक निजी बैंक का एटीएम को बुधवार रात काटने की कोशिश हुई। कोतवाली फेज तीन पुलिस का कहना है कि रात पौने दो बजे अलर्ट मिला। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक चोर वहां से फरार हो चुके थे। एटीएम को काटने की कोशिश हुई है, लेकिन कोई सामान या नकदी नहीं जा सकी है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर की तस्वीर कैद हुई है। बूथ में घुसते ही उसने पहले कैमरे पर कुछ स्प्रे किया था। आस-पास के कैमरों की फुटेज को खंगालने की कोशिश हो रही है। पश्चिमी यूपी व हरियाणा के गैंगों पर नजर -

इस वारदात को अंजाम देने वाले गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। आशंका है कि किसी लोडर वाहन से चोर पहुंचे हैं व गिझौड़ स्थित एटीएम को काटकर ले गए हैं। एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि गिझौड़ में हुई वारदात के दौरान देर रात चोर बूथ के अंदर घुसे और उन्होंने शटर बंद कर लिया था। इसके बाद एटीएम काट कर ले गए। ढाई से तीन बजे के बीच वारदात की आशंका जताई जा रही है। एडिश्नल डीसीपी ने कहा कि मामूरा में एटीएम काटने की कोशिश की घटना की तस्वीर से कुछ सफलता मिली है। उधर, इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने वाले आस-पास के गैंग के साथ ही हरियाणा व खासकर मेवात के गैंग पर पुलिस की नजर है।

chat bot
आपका साथी