लुभा रहा ग्रामीण महिलाओं के हाथों का हुनर

जागरण संवाददाता नोएडा आंध्रप्रदेश की कलमकारी आसाम की मेखला चादर छत्तीसगढ़ की कोसा साड़ी तमिलनाडु की कांचीपुरम पश्चिम बंगाल और बिहार की बांस की कलाकारी उत्तर प्रदेश का पीतल और कालीन तमिलनाडु की लकड़ी की कलाकारी जिसने देखी वो बस देखता रह गया। देश के 27 राज्यों के गांव अपनी संस्कृति और विरासत के साथ लेकर जैसे एक जगह जुटे हैं। यह नजारा सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट में आयोजित आजीविका सरस मेले का है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:28 PM (IST)
लुभा रहा ग्रामीण महिलाओं के हाथों का हुनर
लुभा रहा ग्रामीण महिलाओं के हाथों का हुनर

जागरण संवाददाता, नोएडा : आंध्रप्रदेश की कलमकारी, आसाम की मेखला चादर, छत्तीसगढ़ की कोसा साड़ी, तमिलनाडु की कांचीपुरम, पश्चिम बंगाल और बिहार की बांस की कलाकारी, उत्तर प्रदेश का पीतल और कालीन, तमिलनाडु की लकड़ी की कलाकारी, जिसने देखी वो बस देखता रह गया। देश के 27 राज्यों के गांव अपनी संस्कृति और विरासत के साथ लेकर जैसे एक जगह जुटे हैं। यह नजारा सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट में आयोजित आजीविका सरस मेले का है। इसमें भारत की 300 महिलाओं ने हस्तकला और अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी इन महिलाओं की कलाओं और उत्पादों को खरीदने के लिए शनिवार को काफी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी संग देसी व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। ---------------- लोगों को भा रही बांस की कारीगरी

मेले में जम्मू-कश्मीर के ऊनी वस्त्र से लेकर, केरल की मशहूर साड़ियां और आदिवासी कलाकृतियों को देखकर लोगों का मन मंत्रमुग्ध हो रहा है। हैंडलूम, साड़ी और ड्रेस मेटिरियल में बिहार की काटन, सिल्क तथा छत्तीसगढ़ से कोसा साड़ी महिलाओं की पहली पसंद है। बिहार का सिक्की कला व दक्षिण भारत में केरल की परंपरागत कारीगरी भी लोगों का मन मोह रही है। परंपरागत शैली में बनी साड़ी, लुंगी, शाल आदि प्रमुख हैं। असम के गुवाहाटी से आने वाले मोहम्मद रफिकुल इस्लाम ने बताया कि बांस के बर्तन लोगों को खूब पसंद आ रहे है। इसमें बांस की बनी डस्टबीन, पेन बाक्स, वाटर बोटल, फूड बास्केट, मग, मोबाइल स्टैंड, बांस का पेन, बांस बैग, ट्रे, मैट आदि प्रमुख है। बता दें कि मेला 14 मार्च 2021 तक चलेगा। मेले में इंडियन बैंक दें रहा खास सुविधा

आजीविका सरस मेले में इंडियन बैंक की ओर से भी स्टाल लगाया गया है। बैंक द्वारा लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल एटीएम वैन की भी व्यवस्था है, ताकि यहां आने वाले लोगों व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को राशि निकालने में आसानी हो। इस वैन से किसी भी बैंक के एटीएमधारक राशि निकाल सकते हैं। इसके अलावा लोग यहां खाता खोलने व किसी भी प्रकार का लोन लेने जैसी तमाम बैंकिग सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। इंडियन बैंक जोनल मैनेजर नोएडा दीपक गुप्ता ने बताया कि यहां लोग अपनी जरूरत के अनुसार मोबाइल एटीएम से नकदी निकाल सकते है। साथ ही लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे, बल्कि स्टॉल पर ही आपको लोन की सुविधा मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी