रक्षासूत्र बांधकर की लंबी उम्र की कामना

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा रक्षाबंधन सोमवार को जिले में हर्षोल्लास और परंपरागत तरीके

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:31 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:31 PM (IST)
रक्षासूत्र बांधकर की लंबी उम्र की कामना
रक्षासूत्र बांधकर की लंबी उम्र की कामना

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : रक्षाबंधन सोमवार को जिले में हर्षोल्लास और परंपरागत तरीके से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट कर रक्षा का वचन दिया। सूर्योदय होते ही शहर की सड़कें वाहनों से गुलजार हो गई। स्नेह व प्रेम के समर्पण के प्रतीक रक्षाबंधन के आगे लोग मानो कोरोना का खौफ भूल गए। रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चला। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरे उत्साह के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। मिठाई व राखियों की खरीदारी करते दिखे लोग

रक्षाबंधन के चलते सोमवार को पूरे दिन बाजार गुलजार रहे। मिठाई व राखियों की दुकानों पर लोग की भीड़ दिखी। कोरोना संक्रमण का बचाव करते हुए दुकानों पर लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए खरीदारी करते दिखे। ग्रामीण अंचलों के बाजारों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी चहलकदमी देखने को मिली। सेक्टर व सोसायटियों में भी पर्व धूमधाम से मनाया गया।

chat bot
आपका साथी