सहकारी समिति के सचिव की हुई मौत

संस रबूपुरा बुधवार देर रात अपने घर की छत से फिसल कर सहकारी समिति के सचिव की मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:52 PM (IST)
सहकारी समिति के सचिव की हुई मौत
सहकारी समिति के सचिव की हुई मौत

संस, रबूपुरा: बुधवार देर रात अपने घर की छत से फिसल कर सहकारी समिति के सचिव की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर जिले के कपना गांव निवासी लोकेश कुमार रबूपुरा स्थित सहकारी समिति के गोदाम पर कई वर्षो से कार्यरत थे। फिलहाल वह गांव मिर्जापुर में परिवार के साथ रहते थे। बुधवार देर रात वह अचानक छत से फिसलकर नीचे गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पत्नी के प्रेमी ने पति को पीटकर किया घायल

संस, दनकौर: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और प्रेमी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पीड़ित ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित एक फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मी हैं। बृहस्पतिवार को वह ड्यूटी से जल्दी घर आ गए थे। उन्होंने पत्नी और प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में कमरे में देख लिया। दोनों आरोपितों ने पीड़ित के सिर पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले जांच की जा रही है। वाल्मीकि जयंती पर जुलूस न निकालने की अपील

संस, दनकौर: दनकौर कोतवाली परिसर में बृहस्पतिवार को वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ पुलिस ने बैठक की। कोतवाली प्रभारी अनिल पांडे ने शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश से अवगत कराते हुए इस बार जुलूस न निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जुलूस न निकालें।

chat bot
आपका साथी