स्कूल ने बंद की ऑनलाइन कक्षा तो अभिभावकों का फूटा गु्स्सा

जागरण संवाददाता नोएडा सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार निर्देश दिए जाने के बाद भी नोएडा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 11:55 PM (IST)
स्कूल ने बंद की ऑनलाइन कक्षा तो अभिभावकों का फूटा गु्स्सा
स्कूल ने बंद की ऑनलाइन कक्षा तो अभिभावकों का फूटा गु्स्सा

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार निर्देश दिए जाने के बाद भी नोएडा के सेक्टर-22 स्थित निजी स्कूल मनमानी करता नजर आया है। आरोप लगाया गया है कि अभिभावकों द्वारा फीस न दिए जाने के मामले में स्कूल ने बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी हैं जिसको लेकर मंगलवार को अभिभावक स्कूल पहुंचे और गुस्सा जाहिर किया।

गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर-22 स्थित निजी स्कूल ने फीस न मिलने पर पिछले 3 से 4 दिनों से ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी थी, जबकि सरकार की तरफ से स्पष्ट आदेश है कि फीस न मिलने पर भी किसी भी विद्यार्थी की पढ़ाई बंद नहीं की जाएगी, ऐसा करने पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। ऑल नोएडा स्कूल अभिभावक संघ के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि स्कूल ने विभिन्न कक्षाओं से कई बच्चों की ऑनलाइन कक्षा बंद कर दी थी, जिसके बाद करीब 25 बच्चों के अभिभावक स्कूल के पास पहुंचे और स्कूल प्रशासन से बात करने के लिए कहा, लेकिन स्कूल ने अभिभावकों को अकाउंट्स विभाग के पास भेज दिया और वहां से भी कोई संतुष्ट उत्तर नहीं मिला। अब अभिभावक संघ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस प्रकरण में लिखित शिकायत देंगे साथ ही इसमें जिलाधिकारी से भी मदद की गुहार लगाएंगे। इस मामले में स्कूल से संपर्क करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। मंगलवार को स्कूल पहुंचने वालों में अभिभावक संघ से मनोज शर्मा, योगेश शर्मा, निखिल शर्मा, चेतन चौहान, संतोष चौरसिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी