प्राधिकरण चेयरमैन से वार्ता में भी नहीं निकला हल

ेजागरण संवाददाता नोएडा भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में प्राधिकरण कार्यालय के बाहर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:47 PM (IST)
प्राधिकरण चेयरमैन से वार्ता में भी नहीं निकला हल
प्राधिकरण चेयरमैन से वार्ता में भी नहीं निकला हल

ेजागरण संवाददाता, नोएडा :

भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों के सब्र का इम्तिहान न लिया जाए, किसानों की सभी मांगे पूरी की जाएं, नहीं तो यहीं पर किसानों की समाधि बनेगी। ये दो टूक बात किसान प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल से की। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सोमवार से कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन होगा। प्राधिकरण कार्यालय को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

बता दें कि किसानों की मांगों को लेकर दो सितंबर से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में 81 गांव के किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। शुक्रवार को समस्या के समाधान के लिए नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल ने किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय बुलाया था। शाम चार बजे भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में सुरेंद्र प्रधान, सुधीर चौहान, प्रमोद त्यागी, राजेंद्र यादव, सचिन, अशोक चौहान वार्ता को पहुंचे। वार्ता में नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण, यमुना प्राधिकरण सीईओ अरुणवीर सिंह, नोएडा प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, प्रसून द्विवेदी, एसडीएम नोएडा विनीत मिश्रा, तहसीलदार धर्मेंद्र भी शामिल हुए। वार्ता करीब दो घंटे वार्ता चली, लेकिन ढाक के तीन पात रही। बिना किस हल निकले ही वार्ता समाप्त हो गई। वहीं शुक्रवार को किसानों के धरना स्थल पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पहुंचे और किसानों की मांगों का समर्थन कर कहा कि सरकार आने पर बिना शर्त किसानों की मांगे मानी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी