लखनऊ से नोएडा शिफ्ट हुआ था ठगी का लांचिंग पैड

रवि प्रकाश सिंह रैकवार नोएडा बिटकाइन सरीखी एक नई वर्चुअल काइन के सहारे सैकड़ों कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 07:59 PM (IST)
लखनऊ से नोएडा शिफ्ट हुआ था ठगी का लांचिंग पैड
लखनऊ से नोएडा शिफ्ट हुआ था ठगी का लांचिंग पैड

रवि प्रकाश सिंह रैकवार, नोएडा:

बिटकाइन सरीखी एक नई वर्चुअल काइन के सहारे सैकड़ों करोड़ रुपये की ठगी कर विदेश भागने का सपना देख रहे 12 आरोपितों को बृहस्पतिवार देर रात यूपीएसटीएफ और नोएडा पुलिस ने साझा अभियान चलाकर नोएडा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने वर्चुअल काइन और काइन केक एक्सचेंज के नाम पर एक साल में रकम दोगुना करने का झांसा देकर करीब 80 लोगों को नोएडा के सेक्टर-62 स्थित पार्क एसेंट होटल में बुलाया था। यहां काइन केक एक्सचेंज की लांचिग होने वाली थी। लांचिग के दौरान ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि पहले यह स्कीम लखनऊ में लांच होने वाली थी। नोएडा सहित कई अन्य शहरों के नाम पर भी विचार किया गया था। क्योंकि ठगी का दायरा व्यापक था, इसलिए अंत में दिल्ली से सटे किसी शहर में कार्यक्रम आयोजित करने पर मुहर लगी। इसके पीछे तर्क यह था कि यातायात के बेहतर साधन के कारण पूरे देश के लोग आसानी से नोएडा आ सकेंगे। कार्यक्रम में शामिल जिन 80 लोगों से एसटीएफ की टीम ने पूछताछ की है, उनमें उत्तराखंड, झारखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के लोग शामिल थे। गिरफ्तार किए गए आरोपित सैकड़ों करोड़ रुपये की लखनऊ के शाइन सिटी फर्जीवाड़े से जुड़े हुए हैं। शाइन सिटी ग्रुप आफ कंपनीज लिमिटेड के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के 284 एफआइआर दर्ज हैं और सैकड़ों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इस मामले की जांच आर्थिक अनुसंधान इकाई कर रही है। निशाने पर थे मध्यम वर्गीय परिवार के लोग : पूछताछ में सामने आया कि आभासी मुद्रा के जरिये मध्यम वर्गीय परिवार को ठगी के लिए केंद्रबिदु में रखा गया था। लांचिग के पहले ही आरोपितों ने निवेशकों से करोड़ों की रकम जुटा ली थी। आगामी एक वर्ष में तीन हजार से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ने की योजना थी। लांचिग कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए लोगों से जब एसटीएफ ने पूछताछ की तो सामने आया कि किसी को भी ठगी का अंदेशा नहीं था। विदेशों से भी लोगों को जोड़ने की थी योजना : शाइन सिटी ग्रुप के पूर्व तकनीकी हेड आशीष कुमार ने इस काइन केक फर्जीवाड़ा का मैनेजमेंट किया था। आशीष लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से वर्ष 2011 में फारेन ट्रेड एंड मार्केट इनवेस्टमेंट में एमबीए किया था। विदेश के कई अन्य छात्रों को भविष्य में इससे जोड़ने की योजना थी।

chat bot
आपका साथी